अररिया:बिहार के अररिया में एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल 2 अन्य अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लूटेरों को लेकर मंगलवार को पुलिस अररिया एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंची. जहां नाट्य रूपांतर कर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों से बैंक के अंदर ले जाकर घटनाक्रम की जानकारी ली. गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने बताया कि कैसे बैंक के अंदर घुसे थे. बैंक में मौजूद ग्राहकों को कैसे स्ट्रांग रूम में बंद किया था.
अररिया बैंक लूटकांड में दो गिरफ्तार:एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से जानकारी लेने के बाद पुलिस टीम वापस चली गई. दोनों गिरफ्तारी अररिया पुलिस, बिहार एसटीएफ एवं सहरसा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सहरसा से किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभिषेक झा और राजा कुमार है. दोनों ग्राम बलुआ, थाना नवहट्टा, जिला सहरसा के रहने वाला है.
"गिरफ्तार अभियुक्तों ने बैंक लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर लूट की रकम में से 2 लाख 50 हजार रुपए कैश भी बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त राजा कुमार ने अपने पिता के खाते में एक लाख 88 हजार जमा किया था. जिसे पुलिस द्वारा उस रुपये को फ्रिज करा दिया गया है."- रामपुकार सिंह, एएसपी, अररिया
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस कर रही कार्रवाई: बतादें कि एक्सिस बैंक लूट कांड में शामिल 4 अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. गिरफ्तार दोनों अपराधी का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. ये सहरसा लूटकांड में भी वांछित थे. बताया कि कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.