उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान के 11 विभागों को मिले स्पेशलिस्ट डॉक्टर, देखें सूची - HALDWANI MEDICAL COLLEGE

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान में 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को मंजूरी मिल चुकी है. संविदा के आधार पर नियुक्त किए गए.

HALDWANI MEDICAL COLLEGE
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान के 11 विभागों को मिले स्पेशलिस्ट डॉक्टर (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 7:01 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी बढ़ाने के प्रति गंभीर धामी सरकार ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान के 11 विभागों में फैकल्टी की सौगात दी है. इससे मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत छात्र और कैंसर रोगियों को भी लाभ मिलेगा.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार कमेटी ने 11 और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का सलेक्शन किया है. वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किए गए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को राज्य सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और कैंसर संस्थान हल्द्वानी में तैनाती को मंजूरी दी है.

इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का सलेक्शन: इसमें एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और नौ असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. संविदा के आधार पर नियुक्त किए गए फैकल्टी मेंबर्स में गायनी विभाग में प्रोफेसर पद पर डॉ. जूही चांदना की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा ईएनटी विभाग में डॉ. शिवानी गुप्ता, पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर प्रिया, आर्थोपेडिक्स विभाग के लिए डॉक्टर कृष्ण देव, बायोकेमिस्ट्री में डॉक्टर रविता कुमारी, जनरल मेडिसिन में डॉ. जहीन इलियास और डॉक्टर स्वाति चमोली, रेडियो डायग्नोसिस विभाग में डॉ. प्रगति वर्मा और रेडिएशन फिजिक्स के रूप में डॉक्टर नागेंद्र सिंह राव की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की गई है.

धन सिंह रावत के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की तैनाती होने से कैंसर संस्थान में मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 250 से अधिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए बनेगा नया कैडर

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी कैंसर अस्पताल के विस्तारीकरण को केंद्र ने दी मंजूरी, जल्द तैयार होगा 196 बेड का हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details