जयपुर: कांग्रेस सेवादल की महिला और यंग ब्रिगेड में जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई है. अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने दीपावली से पहले बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को महिला सेवादल और यंग ब्रिगेड सेवादल में जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति दी गई है. इससे प्रदेश में सेवादल का संगठन मजबूत होगा.
उन्होंने बताया कि यंग ब्रिगेड सेवादल में हरिओम पाटोदिया को जयपुर दक्षिण, हरफूल कुमावत को जयपुर उत्तर, राजेंद्र सांखला को जयपुर ग्रेटर, वसीम कुरैशी को जयपुर हेरिटेज, तेजराम लखवा को दौसा, संदीप ओला को सीकर, मुकेश कुमार को झुंझुनूं, ललित कुमार को भरतपुर, शिवा चौधरी को धौलपुर का जिलाध्यक्ष बनाया है. इसी प्रकार अनुज कुमार गौतम को सवाई माधोपुर, मान महेंद्र सिंह को डीग, प्रकाश चंद सोनी को कोटा ग्रामीण और नवीन मेघवाल को कोटा दक्षिण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
महिला सेवा दल में 30 और यंग ब्रिगेड सेवादल में 35 जिलाध्यक्षों की घोषणा (Video ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: सिरोही में जुटेंगे कांग्रेस सेवादल के 700 पदाधिकारी, तीन दिन में सिखेंगे चुनाव प्रबंधन के गुर
उन्होंने बताया कि हरिओम मीणा को बूंदी, शिवराज सिंह मीणा को बारां, अब्दुल नईम पठान को झालावाड़, दीपक सिंह यादव को अजमेर शहर, विपुल सोमानी को अजमेर ग्रामीण, लोकेश कुमार को ब्यावर, मोतीलाल बैरवा को टोंक, सीताराम मीणा को केकड़ी, गौरव मूंदड़ा को बीकानेर शहर, दिनेश सारण को बीकानेर ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार लोकेन्द्र सिंह को हनुमानगढ़, संजय बुरड़क को चूरू, सुरेश झाझड़िया को डीडवाना-कुचामन, कमलेंद्र खराड़ी को उदयपुर ग्रामीण, हितेश साहू को उदयपुर शहर, प्रभुलाल चौधरी को चित्तौड़गढ़, हरीश मीणा को डूंगरपुर, प्रकाशचंद व्यास को बांसवाड़ा, आनंद गुर्जर को प्रतापगढ़, सोहनलाल गुर्जर को राजसमंद, दिनेश कुमार पटेल को सलूंबर और सद्दाम हुसैन को जालोर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
महिला सेवादल में हुई नियुक्तियां: इसी प्रकार महिला सेवादल में कौशल्या शर्मा को जयपुर देहात, मीना जांगिड़ को जयपुर उत्तर, गायत्री देवी कोली को जयपुर ग्रेटर, मधु जागरवाल को जयपुर हेरिटेज, शबनम खान को धौलपुर, मीनू कुमारी मीणा को सवाई माधोपुर, दुर्गेश धन्वन्तरि को बारां, सलमा बानो को झालावाड़, उर्मिला कावरिया को ब्यावर, शबाना को टोंक, निर्मला चावरिया को बीकानेर शहर, अनप्रीत को हनुमानगढ़, ज्योति सिंह को चूरू का जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं, जुबैदा कादरी को जोधपुर शहर उत्तर, गुड्डी खान को जोधपुर शहर दक्षिण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि फिरदौस को जैसलमेर, गीता चौधरी को बाड़मेर, फरीदा बानो पठान को पाली, पूजा राणा को सिरोही, निर्मला मेघवाल को फलौदी, प्रियंका कंवर को सांचौर, पूजा सैनी को डीडवाना-कुचामन, यशोदा वर्मा को उदयपुर सिटी का जिलाध्यक्ष बनाया है. इसी प्रकार स्वाति बजाज को उदयपुर ग्रामीण, बसंती देवी को डूंगरपुर, रुक्मणि आर्य को बांसवाड़ा, कुसुम मीणा को प्रतापगढ़, उषा विजयवर्गीय को राजसमंद, सना परवीन को चित्तौड़गढ़ और सानिया मंसूरी को सलूंबर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.