जयपुर: उपचुनाव के बाद राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस में 27 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है. उन्होंने बताया कि महुवा से दिनेश कुमार पाटोली, मंडावर से रामहरी मीना, हिंडौन शहर से एजाज अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, बृजकिशोर शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. हिंडौन देहात से योगेंद्र सिंह मावई को ब्लॉक अध्यक्ष व रविंद्र बेनीवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, सांगोद से मिर्जा शकील अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष, कपिल नागर को कार्यकारी अध्यक्ष, सिमलिया से गीता मेघवाल को ब्लॉक अध्यक्ष, कपिल नागर को कार्यकारी अध्यक्ष, पीपल्दा-ए से ओमप्रकाश बैरवा को ब्लॉक अध्यक्ष, पीपल्दा-बी से महेंद्र कुमार गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.
इसी प्रकार जैसलमेर से कुंदनलाल को, लूणकरणसर से अजय गोदारा को, नापासर से लुंबाराम मेघवाल को, बौंली से गिर्राज प्रसाद मीणा को, सी-स्कीम से हेमलता सिंह फौजदार को, बाली से यशपाल सिंह राजपुरोहित को, कोटपूतली से प्रकाश सैनी को, नरहेड़ा से सतीश निमोरिया को, वैशाली नगर से उमराव यादव को, झोटवाड़ा से मांगीलाल बुनकर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.
पढ़ें :मस्जिदों के सर्वे पर सवाल, पायलट बोले- कुछ ताकतें जानबूझकर इस तरह के मुद्दों को गर्म रखना चाहती हैं
इसी प्रकार, रेवदर से कृष्णवीर सिंह को, आबूरोड से गणेश बंजारा को, सपोटरा से हरिलाल बैरवा को, भादरा शहर से अजय ढिल को, पिलानी से विनोद कुमार काजला को, चिड़ावा से संजय कुमार सैनी को, राजगढ़ रैणी से शिव सहाय मीना को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, रामगंजमंडी-ए से गोविंद भड़क को कार्यकारी अध्यक्ष और नांगल राजावतान-लवाण से रामधन सैनी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.