ETV Bharat / state

राठौड़ की PM मोदी से मुलाकात के बाद संगठन में बड़े बदलाव की चर्चाएं तेज - बीजेपी का संगठन पर्व

बीजेपी संगठन चुनाव के बीच प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई. अब संगठन में फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.

राठौड़ की पीएम से मुलाकात
राठौड़ की पीएम से मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 12:03 PM IST

जयपुर : देशभर में बीजेपी का संगठन पर्व चल रहा है. इस पर्व के तहत पार्टी बूथ और मंडल से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव करने जा रही है. बूथ और मंडल स्तर पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि 15 से 20 दिसंबर के बीच में जिला अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा. इसके बाद जनवरी के पखवाड़े में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हो सकता है. संगठन पर्व की तैयारी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की एक दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. हालांकि, मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट के रूप में बताई जा रही है, लेकिन उपचुनाव के परिणाम के बाद हुई इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

खास तौर से संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जिस तरह से रणनीति के तहत उपचुनाव में बीजेपी ने अब तक का इतिहास रचा है, इसके बाद पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को संगठन में अपनी टीम तैयार करने के लिए फ्री हैंड दिया जा सकता है. लिहाज जिला अध्यक्षों से लेकर मोर्चों और प्रदेश संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

पढे़ं. राज्यसभा में बोले सासंद मदन राठौड़, साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा युवा और महिला नशे की लत में

शिष्टाचार भेंट : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता पर टीम भाजपा राजस्थान को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी. पीएम से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन जनसेवा और संगठन को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की डबल इंजन सरकार की ओर से किए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

इस दौरान 9 से 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की गई. राठौड़ ने बताया कि राइजिंग राजस्थान 2024 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किए जा रहे प्रयासों से भी पीएम मोदी को अवगत कराया गया. वहीं, सरकार की ओर से 1 साल में महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण और उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित राजस्थान के लिए विशेष रूप फोकस करने के निर्देश दिए.

पढ़ें. उपचुनाव परिणाम पर बोले राठौड़, जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया, जवाबदेही और बढ़ गई है

मुलाकात के सियासी मायने : वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है, लेकिन उपचुनाव के परिणाम के बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है, इससे यह साफ संकेत है कि प्रदेश भाजपा संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले से ही मदन राठौड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की नजदीकी चर्चा में रही है, लिहाजा अब यह कहा जा सकता है कि संगठन पर्व के बहाने मदन राठौड़ अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरह से मदन राठौड़ ने ग्राउंड जीरो पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उपचुनाव के परिणामों की दशा और दिशा बदली है, उसके बाद मदन राठौड़ को 2028 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अपनी टीम तैयार करने के लिए फ्री हैंड दिया जा सकता है.

निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी : हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ संगठन में बदलाव को लेकर पहले भी कई बार संकेत दे चुके हैं. सदस्यता अभियान में राजस्थान जिस तरह से पिछड़ा है, उसके बाद यह माना जा रहा है कि कई निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश संगठन में भी राठौड़ बदलाव करते हुए अपनी नई टीम बना सकते हैं. इस नई टीम में पीएम मोदी के संदेश के अनुसार युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है. इसके साथ ही पार्टी के मोर्चो और विभागों में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है.

जयपुर : देशभर में बीजेपी का संगठन पर्व चल रहा है. इस पर्व के तहत पार्टी बूथ और मंडल से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव करने जा रही है. बूथ और मंडल स्तर पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि 15 से 20 दिसंबर के बीच में जिला अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा. इसके बाद जनवरी के पखवाड़े में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हो सकता है. संगठन पर्व की तैयारी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की एक दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. हालांकि, मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट के रूप में बताई जा रही है, लेकिन उपचुनाव के परिणाम के बाद हुई इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

खास तौर से संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जिस तरह से रणनीति के तहत उपचुनाव में बीजेपी ने अब तक का इतिहास रचा है, इसके बाद पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को संगठन में अपनी टीम तैयार करने के लिए फ्री हैंड दिया जा सकता है. लिहाज जिला अध्यक्षों से लेकर मोर्चों और प्रदेश संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

पढे़ं. राज्यसभा में बोले सासंद मदन राठौड़, साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा युवा और महिला नशे की लत में

शिष्टाचार भेंट : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता पर टीम भाजपा राजस्थान को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी. पीएम से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन जनसेवा और संगठन को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की डबल इंजन सरकार की ओर से किए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

इस दौरान 9 से 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की गई. राठौड़ ने बताया कि राइजिंग राजस्थान 2024 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किए जा रहे प्रयासों से भी पीएम मोदी को अवगत कराया गया. वहीं, सरकार की ओर से 1 साल में महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण और उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित राजस्थान के लिए विशेष रूप फोकस करने के निर्देश दिए.

पढ़ें. उपचुनाव परिणाम पर बोले राठौड़, जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया, जवाबदेही और बढ़ गई है

मुलाकात के सियासी मायने : वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है, लेकिन उपचुनाव के परिणाम के बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है, इससे यह साफ संकेत है कि प्रदेश भाजपा संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले से ही मदन राठौड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की नजदीकी चर्चा में रही है, लिहाजा अब यह कहा जा सकता है कि संगठन पर्व के बहाने मदन राठौड़ अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरह से मदन राठौड़ ने ग्राउंड जीरो पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उपचुनाव के परिणामों की दशा और दिशा बदली है, उसके बाद मदन राठौड़ को 2028 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अपनी टीम तैयार करने के लिए फ्री हैंड दिया जा सकता है.

निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी : हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ संगठन में बदलाव को लेकर पहले भी कई बार संकेत दे चुके हैं. सदस्यता अभियान में राजस्थान जिस तरह से पिछड़ा है, उसके बाद यह माना जा रहा है कि कई निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश संगठन में भी राठौड़ बदलाव करते हुए अपनी नई टीम बना सकते हैं. इस नई टीम में पीएम मोदी के संदेश के अनुसार युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है. इसके साथ ही पार्टी के मोर्चो और विभागों में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Dec 5, 2024, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.