हैदराबाद : अल्लू अर्जून स्टारर फिल्म पुष्पा 2 आज 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. देशभर में पुष्पा 2 देखने के लिए थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं. वहीं, पेड प्रीव्यू पर भी बॉक्स ऑफिस के बाहर हाउसफुल का बोर्ड नजर आया. साथ ही मेकर्स ने फिल्म पुष्पा 2 की पॉपुलैरिटी देखते हुए इसके पेड प्रीव्यू रखे थे, जहां पुष्पा 2 ने छप्परफाड़ कमाई की है. वहीं, बीती रात थिएटर पर दर्शकों की भारी भीड़ जुटी. बता दें, पेड प्रीव्यू में पुष्पा 2 का टिकट 1000 रुपये का बिका है. आइए जानते हैं पुष्पा 2 ने पेड प्रीव्यू में कितना कलेक्शन किया है.
Srikakulam, Andhra Pradesh: A fan of Allu Arjun created a buzz at Bhavani Theater in Tekkali during the release of Pushpa-2 by dressing up in a goddess getup inspired by the film pic.twitter.com/vdtq7x9h3N
— IANS (@ians_india) December 4, 2024
Tekkali AlluArjun Army Rally... 🔥🤙💥#Pushpa2#Pushpa2TheRule@AA_CELEBRATIONS pic.twitter.com/i8WEkD0X1m
— Sanju Reddy AAᶜᵘˡᵗ🪓 (@AlluSanjuReddy) December 4, 2024
पुष्पा 2 और स्त्री 2 का पेड प्रीव्यू कलेक्शन
बता दें, मौजूदा साल की 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 के भी पेड प्रीव्यू हुए थे, जिसमें फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. बत दें, स्त्री 2 का 14 अगस्त को पेड प्रीव्यू हुआ था. बता दें, स्त्री 2 मौजूदा साल की हाइएस्ट ग्रासिंग हिंदी फिल्मों में से एक है. स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ा था. वही, पेड प्रीव्यू में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने भी मोटी कमाई की है.
Tekkali AlluArjun Army Rally... 🔥🤙💥#Pushpa2#Pushpa2TheRule@AA_CELEBRATIONS pic.twitter.com/i8WEkD0X1m
— Sanju Reddy AAᶜᵘˡᵗ🪓 (@AlluSanjuReddy) December 4, 2024
With @Mbramesh_4005 mawa 🔥
— Allu Prashanth 🪓 (@Alluprashanth9) December 4, 2024
Vishwanath 🥵🥵🥵#Pushpa2 #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/xIhByui646
पुष्पा 2 का पेड प्रीव्यू कलेक्शन
आपको बता दें, प्री-सेल में हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 ने 4 लाख टिकट बेचे हैं. वहीं, फिल्म ने प्री-सेल्स में ग्लोबली 125 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे के लिए कलेक्शन किया है. वहीं, 85 करोड़ रुपये में भारत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 ने भारत में लिमिटेड लोकेशन पर पेड प्रीव्यू में 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें, हैदराबाद के सुष्मा समेत कई थिएटर्स के बाहर दर्शकों की भीड़ जमा रहीं, जहां दर्शकों को 1000 रुपये का टिकट मिला है.
हाइएस्ट पेड प्रीव्यू कलेक्शन
स्त्री 2- 8.5 करोड़ रु.
पुष्पा 2 - 8 करोड़ रु.
चेन्नई एक्स्प्रेस- 6.75 करोड़ रु.
पद्मावत- 5 करोड़ रु.
3 इडियट्स - 2.77 करोड़ रु.
मैदान- 2.50 करोड़ रु.
रॉकी हैंडसम- 1.77 करोड़ रु.
पुष्पा 2 ओपनिंग डे कलेक्शन
वहीं, पुष्पा 2 अपनी पहले दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. बता दें, ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आरआरआर 250 करोड़, बाहुबली 2 - 230 करोड़ का है. वहीं, कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर 250 से 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने जा रही है. बता दें, पुष्पा 2 दुनियाभर की 12,500 स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म का रनटाइम 3:20 घंटे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा- द राइज के तीन साल बाद पर्दे पर लौटे हैं.
ये भी पढे़ं : |