खैरागढ़:शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए 12वीं से उच्चतर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन किया जा रहा है. स्वीकृति और वितरण के लिए वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक-स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (postmatric-scholarship.cg.nic.in) पर जाकर आप चेक कर सकते हैं. इस बारे में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ रहे स्टूडेंट ऑनलाइन नया और नवीनीकरण आवेदन का डेट 30 अक्टूबर 2024 तक है. ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक 16 सितम्बर से 14 नवंबर 2024 और सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि 16 सितम्बर से 21 नवंबर 2024 तक है.
ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जल्द करें आवेदन, 30 अक्टूबर तक का है समय - online post matric scholarship - ONLINE POST MATRIC SCHOLARSHIP
अगर आप भी ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. 30 अक्टूबर तक का आपके पास समय है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 12, 2024, 9:51 PM IST
ऑर्डर लॉक करने का नहीं दिया जाएगा मौका: इसके बाद शिक्षा सत्र 2024-25 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन ऑनलाइन आवेदन, ड्राफ्ट प्रपोसल लॉक और सेक्शन आर्डर लॉक करने के लिए मौका नहीं दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सरकारी और निजी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में पढ़ रहे जिले के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी निर्धारित समय तक आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान: सहायक आयुक्त की मानें तो साल 2024-25 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है. पीएफएमएस की ओर से आधारित भुगतान की जा रही है. सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि सुनिश्चित करना होगा. साथ ही सत्र 2024-25 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के स्टूडेंट को ओटीआर की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन करते समय करना होगा. ओटीआर की प्रविष्टि के संबंध में संस्थाओं की ओर से विद्यार्थियों को अधिक जानकारी दी जाएगी.