उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 18 अटल आवासीय स्कूलों में 5000 सीटों पर एडमिशन शुरू, क्लास 6-9 में ले सकेंगे प्रवेश - ATAL RESIDENTIAL SCHOOLS ADMISSION

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अपर श्रम आयुक्त कार्यालय से मिलेंगे आवेदन फॉर्म. दाखिले के लिए देना होगा एग्जाम

ETV Bharat
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पांचवीं और नौ में प्रवेश के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 12:40 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 4:31 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. प्रदेश में कुल आवेदन 5040 सीटों पर होने है. इन अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अपर श्रम आयुक्त कार्यालय से मिलेगा. यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ राम प्रवेश ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र के प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इन विद्यालयों के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हर विद्यालय में 140 छात्र- छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. विद्यालयों के कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए हर विद्यालय में 280 सीटों पर दाखिले होने हैं. आवेदन करने वाले छात्रों की जन्म तिथि 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए. वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद के नहीं होनी चाहिए.

लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए मानसिक क्षमता, अंकगणित व भाषा का परीक्षण होगा. वही कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा यदि कोई बच्चा दिव्यांग है तो उसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाना होगा. इसके अलावा माता अथवा पिता का पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना अनिवार्य है. इसके लिए उनका पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड, बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, उम्मीदवार का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता पूरी कर चुके हों, उनके बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग से पंजीकृत हों उनको प्रवेश मिलेगा. वहीं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए बच्चों को प्रवेश मिलेगा.

वहीं, 57 जिलों में अटल आवासीय विद्यालयों के बनने की तैयारी चल रही है. 2025 के अंत तक निर्माण पूरा होने की संभावना. सभी विद्यालयों के लिए लगभग 25 करोड़ का बजट निर्धारित है.

यह भी पढ़ें :बनारस में 15187 युवाओं को मिले रोजगार, 371 कंपनियों ने दी नौकरी

Last Updated : Jan 6, 2025, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details