दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरी में APP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम केजरीवाल का जन्मदिन - ARVIND KEJRIWAL BIRTHDAY

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले तिहाड़ जेल में बंद हैं, लेकिन उनके जन्मदिन पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश की कोई कमी नहीं है. आज जनकपुरी इलाके में उनके जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर जन्मदिन का जश्न मनाया.

APP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया केजरीवाल का जन्मदिन
APP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया केजरीवाल का जन्मदिन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. यह पहला उनका जन्मदिन है जब वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसके बावजूद दिल्ली में जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के जन्मदिन को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया. इस मौके कार्यकर्ताओं ने केक भी काटा है.

कार्यकर्ताओं ने केक को खास तौर पर ऐसा बनाया, जिस पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई है. यह लोग अरविंद केजरीवाल के 56वें जन्मदिन को उसी जोश और उत्साह के साथ मनाया, जैसा उनके जेल जाने से पहले हर साल मनाया करते थे. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता सुरेश कुमार का साफतौर पर कहना है कि वह भले ही जेल में हो लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में कोई उत्साह में कमी नहीं है.

सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह जल्द जेल से बाहर आएंगे. इतना ही नहीं पत्रकारों ने जब पूछा कि कुछ महीनों बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में अगर केजरीवाल जेल में रहते हैं तो चुनाव पर क्या असर पड़ेगा? इस बारे में कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि अगर केजरीवाल जेल से बाहर नहीं भी आते हैं तब भी इस बार चुनाव में हालात एक तरफ होगा. दिल्ली की सभी विधानसभा आम आदमी पार्टी जीतेगी.

बता दें, सीएम केजरीवाल अभी शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को हिरासत में लिया. उन्होंने मई में 21 दिन की अंतरिम जमानत हासिल की, जिसे लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए शीर्ष अदालत ने मंजूर किया था. वहीं 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि, इसी मामले में 26 जून को सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल हिरासत में ही हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details