झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विजयादशमी पर अपराजिता के फूल पौधे का है विशेष महत्व, श्रद्धालु साल भर घर में रखते हैं सुरक्षित - APARAJITA PLANT SIGNIFICANCE

विजयादशमी के मौके पर अपराजिता के फूल और पौधे का विशेष महत्व है. श्रद्धालु पूजा कर इसे अपने घर में साल भर सुरक्षित रखते हैं.

aparajita-flower-plant-devotees-worship-vijayadashami-jamtara
अपराजिता पौधे का महत्व बताते हुए आचार्य पंडित (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 1:31 PM IST

जामताड़ा: विजयादशमी के दिन कभी पराजित नहीं होने वाले नाम से प्रसिद्ध अपराजिता के फूल और पौधे का महत्व बढ़ जाता है. इस दिन श्रद्धालु अपराजिता के फूल पौधे से देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं और जतरा बनाते हैं. मान्यता है कि पौधे को घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

श्रद्धालु अपराजिता के पौधे साल भर घर में रखते हैं सुरक्षित

विजयादशमी के दिन देवी मां की पूजा अर्चना कर अपराजिता के पौधे से श्रद्धालु जतरा बनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अपराजिता पौधे फूल की पूजा अर्चना करने के पश्चात जतरा बनाकर घर में रखने से सुख समृद्धि आती है. श्रद्धालु बताते हैं कि विजयादशमी के दिन अपराजिता के फूल पौधे की पूजा कर वो जतरा बनाते हैं और साल भर घर में सुरक्षित रखते हैं. इससे घर में बरकत, सुख और समृद्धि आती है.

विजयादशमी पर अपराजिता के पौधे का विशेष महत्व (ईटीवी भारत)
भय बाधा होती है दूर

अपराजिता के पौधे फूल के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए आचार्य पंडित बताते हैं कि विजयादशमी के दिन अपराजिता के पौधे से देवी का पूजा अर्चना की जाती है. श्रद्धालु पूजा कर देवी मां से मन्नत मांगते हैं. देवी मां श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करती हैं. साल भर भक्तों को भय बाधा से मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृद्धि आती है. अपराजिता फूल और पौधे को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक भी माना जाता है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा मेले में उमड़ी भारी भीड़, विजयादशमी के मौके पर कई जगहों पर होगा रावण दहन

Dussehra 2024: रांची में विजयादशमी पर धू-धूकर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

दुर्गा पूजा के दौरान बाबा धाम में दंडवत प्रणाम कर जलाभिषेक करने का है अलग महत्व, बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

Last Updated : Oct 12, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details