हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से कर्ज में डूबा हिमाचल, केंद्र की योजनाओं के सहारे चल रहा राज्य" - ANURAG THAKUR SLAM SUKHU GOVT

सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्रदेश केंद्र सरकार की योजनाओं के सहारे है.

अनुराग ठाकुर, सांसद
अनुराग ठाकुर, सांसद (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 5:51 PM IST

हमीरपुर: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को समीरपुर स्थित अपने आवास पर स्थानीय जनता से भेंट की व अपनी कुलदेवी माता अवाहदेवी की पूजा अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की. इस दौरान सांसद ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस सरकार की हालत खस्ता हो चुकी है. कांग्रेस ने प्रदेश को केंद्र सरकार की योजनाओं के भरोसे छोड़ दिया है.

हिमाचल प्रदेश आज कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन व नाकामी से अव्यवस्था व अनिश्चितता की ओर है. आज हिमाचल प्रदेश की हालत यह है कि केंद्र की परियोजनाओं के पैसे ना मिलें तो विकास कार्य ठप है.

राज्य सरकार कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं ला पा रही है. मुख्यमंत्री के अपने गृह विधानसभा में सड़कों की हालत खस्ता है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस जनभावनाओं और अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई है.

हिमाचल में कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज प्रदेश 96 हज़ार करोड़ के कर्ज़ में डूब गया है और यही हालात रहे तो इस साल के अंत तक यह आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. प्रदेश पर महंगाई का बोझ और इंडस्ट्री के साथ बेरुखी कांग्रेस सरकार के राज में हो रही है. कांग्रेस ने चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे किए मगर चुनाव के बाद वादे पूरे करना तो दूर प्रदेश की माली हालत इतनी खराब कर दी है कि यहां वेतन और पेंशन के लाले पड़ गये हैं.

ये भी पढ़ें:"हिमाचल में कांग्रेस ने किया जनता की जेब से निकालने का काम, दिया कुछ नहीं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details