ऊना:स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ऊना में भाजपा जिला कार्यालय दीप कमल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और भारत में समान नागरिकता कानून को लागू करने की वकालत की.
उन्होंने कहा,"बांग्लादेश के प्रकरण के चलते विपक्ष का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. गाजा पर रोना रोने वाले विपक्ष के नेताओं के होंठ बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यथा को लेकर पूरी तरह सिल गए. राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को सत्ता हासिल करने की बधाई तो दे दी, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनसे दो शब्द तक नहीं बोले गए. बांग्लादेश के प्रकरण के बाद यह साफ हो गया है कि भारत में समान नागरिकता कानून का लागू होना कितना जरूरी है".