चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर पंचकूला श्री माता मनसा देवी शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. अनुराग ठाकुर ने माता मनसा देवी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. शारदीय प्रथम नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने मां मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देशवासियों को बधाई दी. हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाएगी. बीजेपी यहां हरियाणा में भी केंद्र की तरह ही तीसरी बार सत्ता में आएगी. अनुराग ठाकुर ने किसानों के प्रति सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने कांग्रेस पर अनेक घोटाले और धांधलियां करने के भी आरोप लगाए.
कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट दबाई: सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है. लेकिन कांग्रेस ने 8 साल तक न तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की और न ही एमएसपी की गारंटी दी. उन्होंने कांग्रेस को बोफोर्स घोटाले समेत कई बड़े घोटालों और धांधलियों वाली सरकार बताया. इसके अलावा सेना लिए हाईटेक हथियार तक नहीं खरीदने की बात भी कही.