हमीरपुर: कहते हैं कि एक पिता अगर अपने बेटे के नाम से जाना जाने लगे तो एक पिता के लिए इससे बड़ा इनाम कुछ नहीं हो सकता. हमीरपुर से लगातार 5वीं बार सांसद बन चुके अनुराग ठाकुर उन्हीं बेटों में शुमार हैं जिनका नाम आते ही उनके पिता का जिक्र होना भी लाजमी हो जाता है. वैसे उनके पिता प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन शनिवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख आपका दिल और आंखें भर आएंगी.
जीत के बाद इमोशनल तस्वीर
शनिवार को जैसे ही हमीरपुर लोकसभा सीट का नतीजा आया तो अनुराग ठाकुर के लगातार 5वीं बार सांसद बनने पर मुहर लग गई. जीत के बाद अनुराग ठाकुर सीधे अपने घर पहुंचे और जैसे ही पिता से सामना हुआ तो उनके पैर छुए. पिता ने बेटे को देखते ही गले लगा लिया और चेहरे की खुशी और फ़ख़्र उमड़कर आंखों को नम कर गया. इसी बीच ये पल एक कैमरे ने कैप्चर कर लिया. ये तस्वीर आपका भी दिल जीत लेगी. इस तस्वीर पर लोग भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं, अनुराग ठाकुर को जीत की बधाई भी दे रहे हैं और इमोशनल भी हो रहे हैं.
खुद अनुराग ठाकुर ने भी ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. तस्वीर का ये एक फ्रेम अपने आप में कई अल्फाज और एहसास समेटे हैं. एक पिता का प्यार, अपने बेटे की इस कामयाबी पर नाज़ का अहसास, बेटे का कद खुद से बड़ा होने का अहसास साथ ही एक बेटे का पिता को सबकुछ मान लेने का अहसास, बेटा कितना भी बड़ा हो जाए बेटा ही रहता है, ये अहसास.
इस तस्वीर में अनुराग ठाकुर और उनके पिता के अलावा भाई अरुण धूमल जो आईपीएल के चेयरमैन हैं. साथ ही स्थानीय बीजेपी नेता, कार्यकर्ता, परिवार के सदस्य भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'पापा, आपसे ही सब है'.
अनुराग ठाकुर की 5वीं लगातार जीत
शनिवार को 18वीं लोकसभा को लेकर हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना हुई. जिसमें हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को 6,07,068 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को 4,24,711 वोट मिले. अनुराग ठाकुर ने सतपाल रायजादा को 1,82,357 वोट से हराया.
वैसे पिछले करीब दो दशक से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का जिक्र अनुराग ठाकुर के बगैर अधूरा है. 2008 में लोकसभा उपचुनाव से शुरू हुआ ये सिलसिला 2009, 2014, 2019 और अब 2024 लोकसभा चुनाव तक पहुंचा है. इस दौर में अनुराग ठाकुर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में जब केंद्र में दूसरी बार मोदी सरकार बनी तो अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. करीब दो साल बाद साल 2021 में अनुराग ठाकुर का प्रमोशन हुआ और उन्हें युवा एवं खेल मामलों का मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई, जिसे वो अब भी निभा रहे हैं.
प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री रहे
अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल 1989 और फिर 1991 में लगातार हमीरपुर लोकसभा सीट से संसद पहुंचे थे. 1998 में प्रेम कुमार ना सिर्फ पहली बार विधानसभा पहुंचे बल्कि पहली बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने और गठबंधन में पूरे 5 साल सरकार चलाई. 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वो पहले मुख्यमंत्री हैं. हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके प्रेम कुमार धूमल 2003 में भी विधायक बने. इसके बाद साल 2007 में हमीरपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव जीतकर तीसरी बार संसद पहुंच गए.
2008 में फिर से हिमाचल में चुनाव हुए तो प्रेम कुमार धूमल ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर तीसरी बार ना सिर्फ विधानसभा पहुंचे बल्कि दूसरी बार हिमाचल के मुख्यमंत्री भी बने. तब हमीरपुर लोकसभा सीट पर फिर से उपचुनाव हुए और अनुराग ठाकुर पहली बार संसद पहुंचे थे. 2012 में प्रेम कुमार धूमल फिर से विधायक बने लेकिन इस बार भी प्रदेश में बीजेपी सरकार रिपीट नहीं करवा पाए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें सीएम फेस घोषित किया लेकिन वो हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें:हिमाचल लोकसभा चुनाव में बेशक BJP ने लगाया जीत का चौका, लेकिन वोट शेयर में पिछड़ी भाजपा
ये भी पढ़ें:हिमाचल की जनता ने किया बागियों का बंटाधार, कांग्रेस जीती 6 में से चार