हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"राहुल गांधी कभी इधर तो कभी उधर भाग रहे, ये दिखाता है कि हार का डर कितना ज्यादा है" - Anurag thakur Slams Rahul Gandhi - ANURAG THAKUR SLAMS RAHUL GANDHI

हिमाचल दौरे पर कांगड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा राहुल गांधी कभी डर कर वायनाड तो कभी रायबरेली भाग रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी में अपनी ही बहन को न्याय नहीं दिला पाए. पढ़िए पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 3:01 PM IST

अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर हमला (Etv Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा मैदान में चुनाव प्रचार पर जुट गई है. दोनों राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर आज अपने प्रदेश दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अनुराग ठाकुर आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर में भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सम्मिलित होंगे, साथ ही कांगड़ा जिला के पालमपुर में राधा स्वामी सत्संग में भी शिरकत करेंगे

'डर कर इधर-उधर भाग रहे राहुल गांधी'

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे कि डरो मत, डरो मत, डरो मत, लेकिन अब खुद डर कर कभी अमेठी से वायनाड तो कभी वायनाड से रायबरेली भाग रहे हैं. ये दिखाता है कि हार का डर कितना ज्यादा है. जो उन्हें कहा से कहा ले जा रहा है और डर तो इतना है की कहीं एक साथ दोनों सीटें ही ना हार जाएं. इसलिए एक ही सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

'अपनी बहन को नहीं दिला सके न्याय'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी को ही न्याय नहीं दिला पाए, क्योंकि एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा टिकट मांगते थे तो दूसरी तरफ से कांग्रेस की मांग प्रियंका के लिए थी, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में कहीं भी बहन प्रियंका गांधी का नाम नहीं आया है. यह अपने आप में दिखता है कि कांग्रेस पार्टी में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ चल रहा है और यह बात अब देश के सामने खुलकर आ गई है.

'CAA के तहत जल्द मिलेगी नागरिकता'

अनुराग ठाकुर ने कहा की जिन लोगों को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया और जिनके ऊपर अत्याचार किए गए, उनकी नागरिकता के लिए उनकी वर्षों पुरानी मांग है. उन्होंने भारत में आकर वर्षों तक यहां की नागरिकता का इंतजार किया है. 2014 से पहले आए हुए ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार ने सीएए कानून बनाकर उनके साथ न्याय करने का काम किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब वह शुभ घड़ी भी आने वाली है जब उनको नागरिकता मिलने वाली है.

'कर्नाटक में चरमराई कानून व्यवस्था'

कर्नाटक में कानून व्यवस्था पर हमलावर होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी रही. कानून व्यवस्था कर्नाटक में चरमरा गई है. जब एक कांग्रेस के काउंसलर की बेटी की दिनदहाड़े चाकू घोपकर हत्या कर दी जाती है. चाकू से उसका गला रेत दिया जाता है और वह काउंसलर कांग्रेस से है, लेकिन कांग्रेस की सरकार उनको भी न्याय नहीं दिला पाती. वो सीबीआई की भी मांग करते हैं.'

'ममता बनर्जी के राज्य में आतंकियों को पनाह'

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के न्याय पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'बेंगलुरु में बम धमाका होता है. वहां पर जांच में आतंकवादियों को पकड़ा नहीं जाता. कर्नाटक की जनता को फिर न्याय नहीं मिलता. एआईए उन आतंकवादियों को ममता के घर से गिरफ्तार करती, जहां पर ममता बनर्जी के राज्य में उनको पनाह मिलती है. विधानसभा में राज्यसभा के चुनाव के बाद कांग्रेस के समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, लेकिन कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती. न्याय फिर एक बार नहीं मिलता. ये है कांग्रेस का कर्नाटक का नाटक.'

प्रज्वल रेवन्ना मामले पर पलटवार

प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य की सरकार का विषय है. वहां पर वो जिनपर आरोप जड़ रहे हैं, वो कांग्रेस की अपनी सरकार के चलते देश से बाहर गया है. कर्नाटक में जब गिरफ्तारी करनी थी तो वहां की राज्य सरकार बिल्कुल निकम्मी और निठल्ली बनी रही. उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया और अब राजनीति कर रहे हैं.

चारों लोकसभा सीट जीतने का दावा

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव हारने के लिए कांग्रेस किसी को भी उम्मीदवार बनाए. हिमाचल की जनता ने 2014 में 2019 में चारों सीटें भाजपा को जिताई थीं. अब 2024 में भी भाजपा चारों सीटें जीतेगी. भाजपा चौका लगाएगी और फिर मोदी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल से हो रहा उद्योगों का पलायन, प्रदेश में माफिया राज और गुडांगर्दी का माहौल: बिक्रम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details