धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा मैदान में चुनाव प्रचार पर जुट गई है. दोनों राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर आज अपने प्रदेश दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अनुराग ठाकुर आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर में भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सम्मिलित होंगे, साथ ही कांगड़ा जिला के पालमपुर में राधा स्वामी सत्संग में भी शिरकत करेंगे
'डर कर इधर-उधर भाग रहे राहुल गांधी'
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे कि डरो मत, डरो मत, डरो मत, लेकिन अब खुद डर कर कभी अमेठी से वायनाड तो कभी वायनाड से रायबरेली भाग रहे हैं. ये दिखाता है कि हार का डर कितना ज्यादा है. जो उन्हें कहा से कहा ले जा रहा है और डर तो इतना है की कहीं एक साथ दोनों सीटें ही ना हार जाएं. इसलिए एक ही सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
'अपनी बहन को नहीं दिला सके न्याय'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी को ही न्याय नहीं दिला पाए, क्योंकि एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा टिकट मांगते थे तो दूसरी तरफ से कांग्रेस की मांग प्रियंका के लिए थी, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में कहीं भी बहन प्रियंका गांधी का नाम नहीं आया है. यह अपने आप में दिखता है कि कांग्रेस पार्टी में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ चल रहा है और यह बात अब देश के सामने खुलकर आ गई है.
'CAA के तहत जल्द मिलेगी नागरिकता'
अनुराग ठाकुर ने कहा की जिन लोगों को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया और जिनके ऊपर अत्याचार किए गए, उनकी नागरिकता के लिए उनकी वर्षों पुरानी मांग है. उन्होंने भारत में आकर वर्षों तक यहां की नागरिकता का इंतजार किया है. 2014 से पहले आए हुए ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार ने सीएए कानून बनाकर उनके साथ न्याय करने का काम किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब वह शुभ घड़ी भी आने वाली है जब उनको नागरिकता मिलने वाली है.
'कर्नाटक में चरमराई कानून व्यवस्था'