मंडी: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार अटल टनल के आगे शिंकुला दर्रे के नीचे एक टनल का निर्माण करने जा रही है, ताकि लेह को 12 महीने शेष भारत के साथ जोड़ा जा सके. यह बात उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा में भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
'PM मोदी ने हटाई गरीबी'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सरहदों की सुरक्षा मजबूत हुई है. सीमाओं पर एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, टनलों का निर्माण किया जा रहा है और रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. कांग्रेस जिस गरीबी को हटाने के झूठे नारे देती थी उस गरीबी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वास्तविकता में हटाकर दिखाया है. उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात भी कही.