हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब हिमाचल विधानसभा की सबसे युवा विधायक बनीं ये महिला, मंत्री पद की भी जगी आस - Youngest MLA in Sukhu govt

MLA Anuradha Rana: 31 साल की उम्र में अनुराधा राणा हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा की सबसे युवा विधायक बन गई हैं और वह कांग्रेस विधायक दल में एकमात्र महिला विधायक बनी हैं. कांग्रेस दल के अन्य सभी 37 विधायक पुरुष हैं.

MLA Anuradha Rana
कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने जीता लाहौल-स्पीति उपचुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 5:32 PM IST

कुल्लू:जिला लाहौल-स्पीति में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा राणा 31 साल की उम्र में हिमाचल की 14वीं विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक दल में अनुराधा राणा एकमात्र महिला विधायक होंगी. कांग्रेस सरकार में महिला मंत्री का पद भी खाली चल रहा है. ऐसे में युवा विधायक अनुराधा राणा कांग्रेस सरकार में महिला मंत्री बन सकती हैं.

अनुराधा राणा ने भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर की जमानत जब्त करवाकर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा ने 9 हजार 414 वोट हासिल कर भाजपा से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामलाल मारकंडा को हराया.

बीजेपी के बागी रामलाल मारकंडा को 7 हजार 454 वोट मिले और भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर को सिर्फ 3 हजार 49 वोट मिले जिस कारण रवि ठाकुर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. ऐसे में विधायक अनुराधा राणा के नाम पहला रिकॉर्ड बागी नेता मारकंडा के सहयोग से बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने का है.

31 साल की उम्र में अनुराधा राणा हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा की सबसे युवा विधायक बन गई हैं और वह कांग्रेस विधायक दल में एकमात्र महिला विधायक बनी हैं. कांग्रेस दल के अन्य सभी 37 विधायक पुरुष हैं. अब हिमाचल विधानसभा के नए विधायकों की शपथ ग्रहण मानसून सत्र के दौरान होगी. इस तरह सबसे युवा विधायक होने का दूसरा और कांग्रेस की अकेली महिला विधायक होने का तीसरा रिकॉर्ड भी अनुराधा राणा के नाम हो गया है.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में बीजेपी की और से पच्छाद से विधायक रीना कश्यप विधानसभा में अकेली महिला विधायक थीं. 13वीं विधानसभा में कांग्रेस से आशा कुमारी, बीजेपी से कमलेश कुमारी, रीता धीमान और रीना कश्यप महिला विधायक थीं.

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी कैबिनेट में एक भी महिला विधायक मंत्री नहीं बन पाई हैं. ऐसे में अब लाहौल-स्पीति की जनता को यह उम्मीद है कि नई विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. हालांकि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जगत सिंह नेगी बागवानी एवं राजस्व मंत्री हैं. ऐसे में जनजातीय क्षेत्र से दो मंत्रियों का कैबिनेट में शामिल होना क्षेत्रीय संतुलन के लिहाज से सहज नहीं है लेकिन इसके बाद भी लाहौल-स्पीति की जनता और अनुराधा राणा के समर्थकों की उम्मीद कायम है कि महिला कोटे से उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: येभी खूब रही...हिमाचल के जन का कांग्रेस और भाजपा नेताओं के अहंकार पर प्रहार

Last Updated : Jun 5, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details