मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को चल रहा था तंत्र-मंत्र, लड़की को दफनाने की हो रही थी बातें, दहशत में ग्रामीण - Anuppur midnight witchcraft - ANUPPUR MIDNIGHT WITCHCRAFT

अनूपपुर के धनपूरी गांव में आधी रात को तंत्र-मंत्र साधना करते कुछ लोगों को ग्रामीणों ने घेर लिया. पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और हल्ला मचाने लगे. कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूजन कर रहे लोगों को थाने ले गई.

Villagers in panic were chanting tantra mantra while dreaming of getting money
धन प्राप्ति का सपना देख कर रहा था तंत्र मंत्र दहशत में आए ग्रामिण (getty image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 10:14 PM IST

अनूपपुर। धन प्राप्ति का सपना देख शख्स ने आधी रात जादू टोना शुरू कर दिया, जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो भारी संख्या में लोग जादू-टोना किए जाने वाले स्थल पर पहुंचे और हल्ला मचाने लगे. उसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जादू-टोना कर रहे लोगों को पकड़ कर थाने ले गई. मौके पर पूजा पाठ के कई सामग्री भी पाए गए है.

तंत्र मंत्र करते देख ग्रामिणों ने घेरा पुलिस को दी सूचना (ETV Bharat)

तंत्र-मंत्र कर धन प्राप्ति का देखा सपना

जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत मझगवां पंचायत के धनपूरी गांव में बबलू सोनी को रात में सपना आया था कि गांव के पास पुराने चौरा मंदिर के पास तंत्र-मंत्र करने से धन वर्षा की प्राप्ति होगी. सपने के आधार पर किसी तांत्रिक को बुलाकर रात के करीब 12 बजे तंत्र-मंत्र और पूजन किया जा रहा था. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तंत्र-मंत्र कर रहे लोगों को घेरकर हल्ला मचाने लगे. बताया जा रहा है मौके पर भारी संख्या में पूजन का सामान, कलश, सिंदूर और अन्य पूजा सामग्री रखे हुए थे.

दहशत में आए ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

तंत्र मंत्र की साधना करते हुए देख ग्रामीण दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जादू टोना कर रहे लोगों को पकड़ लिया. फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि कुछ लोगों को तंत्र-मंत्र करते ग्रामीणों ने घेरा था. ग्रामीण आक्रोश में थे. जिसके कारण सुरक्षा के दृष्टि से जादू-टोना करने वालों को थाना लाया गया है और पूछताछ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर में एक महिला ने माता को चढ़ाई जीभ, अस्पताल ले जाने की जगह भजन करता रहा परिवार

भूतड़ी अमावस्या पर तंत्र-मंत्र का दौर, आस्था के नाम पर अंधविश्वास का 'खेल', जीभ के आरपार किया त्रिशूल

वीडियो में लड़की दफनाने की कही जा रही है बात

घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कहा जा रहा है कि टोटका कर लड़की को दफनाने की तैयारी की जा रही थी. वीडियो में पूजा किए जा रहे स्थल पर गड्ढा भी खोदा हुआ दिख रहा है. वहीं, पास में एक लड़की की सैंडल और बैग भी पड़ा है और एक शख्स वीडियो में बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि लड़की को बेहोशी की हालत में लाया गया था और शायद इसी लड़की को दफनाने की तैयारी थी.

नोट: आपको बता दें कि वीडियो में कही जा रही किसी भी बात की पुष्टि 'ईटीवी भारत' नहीं करता है.

Last Updated : Jun 13, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details