मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, हथियार के साथ 7 शिकारी गिरफ्तार - ANUPPUR 7 HUNTERS ARRESTED

अनूपपुर के जैतहरी वनक्षेत्र में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जंगली जानवरों के शिकार का प्रयास करते 7 लोग पकड़ाए.

ANUPPUR 7 HUNTERS ARRESTED
शिकार की फिराक में बैठे 7 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 7:20 PM IST

अनूपपुर: जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनक्षेत्र में शिकारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. दरअसल, वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान 7 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी गोबरी बीट में विद्युत लाइन से करंट बिझाने के लिए लगाई गई सामग्री के साथ जंगली जानवर का शिकार करने के प्रयास में थे. इसी दौरान इनको वन स्टाफ ने पकड़कर जेल भेज दिया है और शिकार संबंधी सामग्री जब्त कर ली है.

गश्ती के दौरान पकड़े 7 आरोपी

वनपरिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत आने वाले बीट गोबरी में वन स्टाफ रोजाना की तरह शनिवार की देर रात गश्त कर रहे थे. इस दौरान कक्ष क्रमांक आरएफ-302 के वनक्षेत्र में कुछ लोग संदिग्ध दिखाए दिए. जिनको हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, तो उनके पास से वन्य प्राणियों के शिकार करने संबंधित चीजे मिलीं. जिनको जब्त कर वन स्टाफ ने वन्यप्राणी के शिकार के प्रयास करने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार है.

शिकार संबंधी सामग्री जब्त

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गजरुप सिंह, अशोक नायक, नारायण नायक, झुल्लू सिंह, सन्तोष सिंह, कृपाल सिंह और कोमल सिंह के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी ग्राम गौरेला थाना जैतहरी के रहने वाले हैं. इन लोगों के विरूद्ध वन अप क्रमांक 4433/20 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई. आरोपियों के द्वारा वनक्षेत्र में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए लगाया गया जीआई तार, बांस की खूंटी और शिकार के उद्देश्य से वनक्षेत्र में लगाये फंदे आदि जब्त किए गए हैं.

इन लोगों ने कार्रवाई को दिया अंजाम

वन मंडल अधिकारी विपिन कुमार पटेलने बताया,"अनूपपुर जिले के वनपरिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान बीट गोबरी के जंगल से 7 आरोपियों को वनविभाग ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों के पास से शिकार संबंधी हथियार मिले हैं. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details