झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में बीजेपी की बाइक रैली पर असमाजिक तत्वों ने किया पथराव! मामले में तीन गिरफ्तार, दूसरे पक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप - Stones at BJP bike rally - STONES AT BJP BIKE RALLY

Stones at BJP bike rally in Barkagaon. हजारीबाग के बड़कागांव में बीजेपी की बाइक रैली पर असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव का आरोप लगा है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Stones at BJP bike rally
Stones at BJP bike rally (Stones at BJP bike rally)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 9:15 PM IST

Updated : May 18, 2024, 10:02 PM IST

मनीष जायसवाल का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

बड़कागांव:हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा भाजपा के मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया गया. इसके साथ ही रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई. इस मारपीट में दो भाजपा कार्यकर्ता विक्की राणा और दिवाकर नायक घायल हो गए, जिन्हें बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

बीजेपी की मोटरसाइकिल रैली पर हमले के आरोप में बड़कागांव थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. इसमें मोहम्मद मोंटी, मोहम्मद नासीब और जिसान खान शामिल हैं. इनके अलावा 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गई है.

आवेदन में कहा गया है कि नयाटांड़ मंगल बाजार से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी जो वापसी के क्रम में बड़कागांव मस्जिद के पास से गुजर रही थी. इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों द्वारा नारा लगाए जाने लगा, जिसपर इन्होंने आपत्ति जताई तो वे जाति सूचक संबोधन करते हुए मारपीट करने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल बड़कागांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक एवं कायरता पूर्ण घटना है. हताश होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. आए दिन बड़कागांव में एक समुदाय द्वारा जो भी घटनाएं की जा रही है, वह राज्य सरकार के इशारे पर हो रही है.

जायसवाल ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से कहा है कि अगर इस पर शिथिलता बरती गई तो वोट के बाद आंदोलन करने के लिए हम लोग विवश होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. घटना के बाद बड़कागांव के लोगों में व्याप्त रोष है.

वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के लोग भी आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि रैली में शामिल लोग मस्जिद के पास पहुंचते ही आपत्तिजनक नारा लगाने लगे, जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग भड़क गए.

ये भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हजारीबाग, झारखंड में सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

Exclusive: चुनाव परिणाम पर यशवंत सिन्हा की भविष्यवाणी, 2014 में जो हाल यूपीए का हुआ था वही हाल 2024 में एनडीए का होगा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 18, 2024, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details