दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरी में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़ी भगवान की मूर्ति, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर - Anti social elements broke idol - ANTI SOCIAL ELEMENTS BROKE IDOL

दिल्ली के जनकपुरी इलाके के एक मंदिर में बुधवार को भगवान शनि देव की मूर्ति तोड़ दी गई. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने दावा किया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़ी भगवान की मूर्ति
असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़ी भगवान की मूर्ति (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:25 PM IST

नई दिल्ली:36 घंटे बीत जाने के बावजूद जनकपुरी के मंदिर में भगवान शनि देव की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी तक दिल्ली पुलिस पहुंच नहीं पाई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के मंदिर से किसी व्यक्ति ने शनि देव की मूर्ति को बाहर निकाला और सड़क पर लाकर पटक दिया. इस घटना में मूर्ति पूरी तरह से खंडित हो गई. इस मामले में वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने दावा किया है कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

दरअसल, जनकपुरी स्थित लाल साइ मंदिर में स्थित शनिदेव की मूर्ति को बुधवार तड़के किसी व्यक्ति ने सड़क पर लाकर पटक दिया, जिससे मूर्ति पूरी तरह से खंडित हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर 3:45 के करीब एक व्यक्ति मंदिर में आता दिखाई पड़ता है. आरोपी पहले मंदिर से भगवान शनिदेव की मूर्ति को निकलता है और फिर उसे पीपल के पेड़ के पास ले जाकर कुछ करता है. उसके बाद उस मूर्ति को मंदिर के बाहर ही सड़क के पास पटक देता है.

सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने शनि देव की मूर्ति गायब दिखी. आसपास देखने पर पता लगा कि मंदिर के सामने ही मूर्ति टूटी हुई है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

हालांकि, मंदिर के पुजारी और मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है. मूर्ति तोड़ने वाले बदमाश ने ना मंदिर के किसी और हिस्से में पहुंचने की कोशिश की और ना ही दान पत्र को छुआ. पुजारी का कहना है कि उस व्यक्ति ने जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करने के लिए यह हरकत की है. मंदिर प्रशासन ने जल्द से जल्द पुलिस से इस अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details