जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को दबोचा है. वह भांकरोटा थाना इलाके में फरारी काट रहा था. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला थाने में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की तस्करी, मारपीट और संपत्ति संबंधी अपराध के 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी प्यारचन्द खटीक निवासी जोयड़ा बावड़ी थाना आकोला जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है. उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था.आरोपी को पकड़कर चितौड़गढ़ जिले के थाना चंदेरिया से आए पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी ने मण्डफिया के थानेदार यशवंत सोलंकी के साथ मिलीभगत कर एक टेंपो चालक को एनडीपीएस के मामले में फसाया था. टेंपो में 1 किलो 319 ग्राम एमडीएमए मौली पाउडर छुपाया था. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी क्राइम योगेश यादव के निर्देशन में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में गठित टीम के एएसआई बनवारी लाल की सूचना पर इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की.