छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जीपीएम में एसीबी की रेड, मनरेगा लोकपाल 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB raid in GPM

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:53 PM IST

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जीपीएम में मनरेगा के लोकपाल को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ की शिकायत पर कार्रवाई हुई. एसीबी की टीम ने आरोपी वेद प्रकाश पांडे को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा.

MNREGA LOKPAL ARRESTED TAKING BRIBE
25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat)

गौरेले पेंड्रा मरवाही: गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ की शिकायत पर मनरेगा के लोकपाल की गिरफ्तारी हुई. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वेद प्रकाश पांडे को 25000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया. आरोपी वेद प्रकाश पांडे मनरेगा के लोकपाल हैं. आरोप है कि वो रिश्वत की रकम ले रहे थे तभी पहले से घात लगाए एसीबी की टीम ने उनको दबोच लिया. पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में एंटी करप्शन ब्यूरो के छह कर्मचारी शामिल रहे.

25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat)
25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat)

एंटी करप्शन ने 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा: गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायत में ये कहा गया था कि ''भ्रष्टाचार के एक मामले में लोकपाल वेद प्रकाश पांडे की ओर से उनसे रिश्वत मांगी जा रही है''. रिश्वत की मांग किए जाने के बाद कार्यक्रम अधिकारी ने इस बात की शिकायत एसीबी के दफ्तर में की. जिसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार सुबह वेद प्रकाश पांडे को रंगे हाथों पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया.


शिकायतकर्ता का क्या कहना है:आरोपी के पकड़े जाने के बाद शिकायतकर्ता रोशन सराफ का कहना है कि '' जबतक जांच चल रही है इस विषय पर कुछ भी नहीं कहूंगा. जांच पूरी होने दें उसके बाद मैं कुछ कहूंगा.'' एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम घूसखोरी के मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है. लगातार हो रहे एक्शन के बाद भी अफसर और कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पेंशन की फाइल बनाने के लिए घूंस मांगने का आरोप, एसीबी ने दो कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
फोन टैपिंग मामले में मुकेश गुप्ता और रजनीश सिंह को राहत, एसीबी ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट, कहा- जो आरोप लगे वह अपराध हुआ ही नहीं - Phone Tapping Case
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में एसीबी और EOW की ताबड़तोड़ रेड, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक हड़कंप - Chhattisgarh EOW ACB Raid
Last Updated : Sep 12, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details