दूदू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सेंध के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के काफिले में शराब के नशे में वाहन चालक ने ट्रक घुसा दिया. सुरक्षा में सेंध के बाद कुछ समय के लिए उप मुख्यमंत्री का काफिला सड़क किनारे ही रोकना पड़ा. बैरवा ने दूदू जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. उप मुख्यमंत्री की फटकार के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रक को जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक प्रहलाद सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी हरसौली थाना किशनगढ़ रेनवाल को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद कुछ समय के लिए उप मुख्यमंत्री बैरवा का काफिला सड़क किनारे ही रोकना पड़ा. : संजय, थाना अधिकारी, मौजमाबाद