राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम की सुरक्षा में सेंध, प्रेमचंद बैरवा के काफिले में घुसा ट्रक - DEPUTY CM SECURITY LAPSE

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा के काफिले में अचानक रात को एक ट्रक घुस गया. सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Deputy CM Prem Chand Bairwa
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 11:23 AM IST

दूदू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सेंध के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के काफिले में शराब के नशे में वाहन चालक ने ट्रक घुसा दिया. सुरक्षा में सेंध के बाद कुछ समय के लिए उप मुख्यमंत्री का काफिला सड़क किनारे ही रोकना पड़ा. बैरवा ने दूदू जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. उप मुख्यमंत्री की फटकार के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रक को जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक प्रहलाद सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी हरसौली थाना किशनगढ़ रेनवाल को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद कुछ समय के लिए उप मुख्यमंत्री बैरवा का काफिला सड़क किनारे ही रोकना पड़ा. : संजय, थाना अधिकारी, मौजमाबाद

पढ़ें.बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

दरअसल, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार रात को चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 48 पर मौजमाबाद के गिदानी के पास नशे में ट्रक चालक ने ट्रक को काफिले में घुसा दिया और लहराते हुए चलाने लगा. बैरवा ने सुरक्षाकर्मियों से ट्रक को रुकवाने के लिए कहा तो ट्रक चालक शराब के नशे में मिला. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अब उप मुख्यमंत्री बैरवा की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details