प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. महाकुंभ सेक्टर 19 के शिविर में स्थित कई टेंटों में अचानक आग लग गई. शिविर में आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कल्पवासियों के जाने के बाद उनके खाली टेंट में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग लगने की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है. हालांकि शिविर के कई टेंट और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गए हैं.
महाकुंभ में कब कब लगी आग:
19 जनवरी: महाकुंभ में पहली आग 19 जनवरी की शाम को लगी थी. शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के कैंप में यह आग लगी थी. गीता प्रेस के 170 कॉटेज जल कर राख हो गए थे.