नई दिल्ली: दिल्ली में तापमान पिछले कई दिन से 49 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब दिल्ली में हीट स्ट्रोक से एक और मौत होने का मामला सामने आया है. मरीज की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई. इससे पहले दिल्ली में एक मजदूर की हीट स्ट्रोक से मौत होने की घटना सामने आई थी. वह एक ऐसे कमरे में रहता था जहां पर उसके पास एक पंखा भी नहीं था.
अस्पताल के अनुसार, मालवीय नगर इलाके का रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति, 28 मई को बेहोशी की हाल में अस्पताल लाया गया था. हालत गंभीर देखते हुए उसे भर्ती किया गया. मरीज को हाई फीवर था. इलाज के दौरान उसी दिन मरीज की मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमॉर्टम किया गया और जांच के बाद खुलासा हुआ कि मरीज की मौत का कारण हीट स्ट्रोक था.
सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पर प्रतिदिन 3 से 4 ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिनमें उल्टी, दस्त और तेज बुखार के लक्षण होते हैं. लेकिन मई के पूरे महीने में सिर्फ तीन मरीजों में ही हीट स्ट्रोक की पुष्टि हुई है. इसी तरह दिल्ली के लोकनायक अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और दिल्ली एम्स सहित अन्य अस्पतालों में भी हीट स्ट्रोक के संदिग्ध मरीज आ रहे हैं. लेकिन अभी तक दो से चार मरीजों में ही हीट स्ट्रोक की पुष्टि हुई है.