राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

काली बस्ती हादसे में झुलसे एक और बच्चे की मौत, SMS में चल रहा था उपचार - Kali Basti Shiv Baraat Incident

Kali Basti Shiv Baraat Incident, कोटा की सकतपुरा काली बस्ती में शिव बारात के दौरान झंडा लेकर चल रहे बच्चों के हाई टेंशन लाइन से झुलसने के मामले में अब एक ओर बच्चे की मौत हो गई. इस तरह इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों का इलाज अभी भी जारी है.

Kali Basti Shiv Baraat Incident
काली बस्ती हादसे में झुलसे एक और बच्चे की मौत,

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 8:31 AM IST

कोटा. पिछले दिनों महाशिवरात्रि पर शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके की सकतपुरा काली बस्ती में बड़ा हादसा हुआ था. शिव बारात के शोभायात्रा के दौरान झंडा लेकर चल रहे बच्चों के हाई टेंशन लाइन से झुलसने का मामला सामने आया था. 8 मार्च को घटी इस घटना में 17 बच्चे और एक महिला झुलस गई थी. बाद में उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई थी. अब इस हादसे में जयपुर में इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई. अभी भी 6 बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है. मृत बच्चों में दो की मौत जयपुर के एसएमएस अस्पताल और एक की कोटा के महाराव भीम सिंह अस्पताल में हुई है.

कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि जयपुर में उपचार के दौरान 8 वर्षीय बालक हिमांशु की मौत हुई है. उसकी तबीयत ज्यादा गंभीर थी. ऐसे में उसे वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया. उसके शव को आज कोटा लाया जा रहा है. बता दें कि 8 मार्च शिवरात्रि के दिन 17 बच्चे और एक महिला हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई थी, जिसके बाद उन्हें कोटा के महाराज भीम सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. घटना के दिन ही पांच बच्चों को जयपुर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था. इसमें से 13 वर्षीय सुगन की मौत 10 मार्च को हो गई थी. इसके बाद 12 मार्च को कोटा में ही उपचार के दौरान 8 वर्षीय समन की मौत हुई थी. इसी रात को दो अन्य बच्चों को भी कोटा से जयपुर रेफर किया गया था. अब जयपुर में 15 मार्च को 8 वर्षीय हिमांशु की भी मौत हो गई है. अभी कोटा में एक और जयपुर में 5 बच्चों का उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :काली बस्ती शिव बारात हादसे में आयोजकों के खिलाफ जान से खिलवाड़ करने का मुकदमा दर्ज

परिजनों पर ही एफआईआर :दूसरी तरफ, इस मामले में एक दुविधा भी सामने आ रही है, जिसमें काली बस्ती स्थित रामदेव मंदिर से हनुमान मंदिर तक जुलूस निकल रहे आयोजकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इनमें बद्रीलाल, गोपाल और बाबूलाल शामिल हैं, जिन्हें पुलिस में शांति भंग में भी बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आयोजक और इस हादसे में झुलसे बच्चे एक ही परिवारों के सदस्य हैं. इस मामले में मृत बालक समन के दादा बद्रीलाल पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है, जिन्हें उसकी मौत के बाद ही जमानत पर रिहा किया गया था. ऐसे में घटना के बाद इन परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. उन्हें बच्चों के घायल होने और उनकी मौत का गम तो है, लेकिन इस हादसे के आरोप में पुलिस कार्रवाई भी उन पर हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details