जशपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने गृह जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत कोनपारा के आश्रित ग्राम चट्टीड़ांड़ में खड़िया समाज का 15वां सामाजिक वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री साय शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय ने माता सरस्वती और क्रांतिकारी वीर शहीद तेलंगा खड़िया की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर नमन किया.
शिक्षा पर जोर देने की अपील : इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खड़िया समाज से शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा विकास का आधार है. समाज की प्रगति के लिए समाज के पदाधिकारियों और समाज से जुड़े सभी लोगों को इस पर चिंतन चाहिए. युवाओं और बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने नशा से दूर रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि खड़िया समाज पारम्परिक रीति-रिवाजों से और अपनी प्रकृति से आदिम समाज का हिस्सा रहा है.
आपको याद होगा साल 2011 में जब खड़िया समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में जगह दी गई, तब छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार थी. हमारी सरकार बने सिर्फ 13 महीने में ही मोदी कि अधिकांश गारंटियों को पूरा का लिया गया है. सरकार गठन होते ही दूसरे दिन कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अहम फैसला लिया गया. प्रदेश के 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया था : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
"धान खरीदी का बनाया नया रिकॉर्ड": सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि हमारी सरकार पिछले दो खरीफ सीजन से किसानों से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी कर रही है. इस बार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. वनवासी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर को बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया है. 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 महीने राशि दी जा रही है.