हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में वार्षिक भंडारे का आयोजन, देश भर से आए साधु-संतों से चखा प्रसाद, सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि - Annual Bhandara in Bhiwani - ANNUAL BHANDARA IN BHIWANI

Annual Bhandara in Bhiwani: सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर भिवानी में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में देश भर से साधु-संत एवं श्रद्धालुगण पहुंचे तथा भंडारे का प्रसाद चखा.

Annual Bhandara in Bhiwani
Annual Bhandara in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 13, 2024, 11:21 AM IST

भिवानी: सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर भिवानी के हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया. पुण्यतिथि पर आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डॉक्टर अशोक गिरी महाराज के सानिध्य में बाबा शंकर गिरी महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में देश भर से साधु-संत एवं श्रद्धालुगण पहुंचे तथा भंडारे का प्रसाद चखा.

भिवानी में भंडारे का आयोजन: भंडारे में मुख्य रूप से जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज, कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती पहुंचे. इस दौरान जेजेएमबी अस्पताल के चिकित्सक आशीष मित्तल की टीम द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई. इसके अलावा उन्हें बीपी, शुगर अन्य दवाइयां भी वितरित की गई. इस मौके पर जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज व कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती ने कहा कि सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि: सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि पर मेला प्रभारी मोहन भारती ने कहा कि इसका इतिहास बहुत प्राचीन है और इसे आध्यात्मिक ज्ञान, शास्त्र, और आध्यात्मिक अनुभव का संग्रह माना जाता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में आत्मा का महत्व बहुत उच्च माना जाता है, और उसे परमात्मा के साथ संबंधित माना जाता है. ध्यान, पूजा, और अनुष्ठान के माध्यम से इस परमात्मा की पूजा की जाती है.

हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा: आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने बताया कि सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की सप्तम पुण्यतिथि पर वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया है. इस दौरान देश भर से हजारों की संख्या में साधु-संत पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जहर गिरी आश्रम के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है तथा पुण्यतिथि पर आयोजित भंडारे में हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

हवन कर विश्व शांति की प्रार्थना: श्रीमंत ने कहा कि हवन एक प्राचीन धार्मिक रीति है, जो वेदों में उल्लेखित है. ये धार्मिक अनुष्ठान में अग्नि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हवन में विशिष्ट मंत्रों का जप किया जाता है और यज्ञ की आग में घी, दर्जा, और अन्य सामग्री को अर्पित किया जाता है. इसका उद्देश्य देवताओं को यज्ञ दान के माध्यम से प्रसन्न करना होता है और समस्त भलाई और सुख की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद प्राप्त करना होता है.

ये भी पढ़ें- 13 अप्रैल को सूर्य कर रहा राशि परिवर्तन, बुलंद होंगे इन राशि वालों के सितारे - Surya Rashi Parivartan

ABOUT THE AUTHOR

...view details