हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले सामान्य चुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग - HSGPC ELECTION

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. ये जानकारी चुनाव कमेटी के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने दी है.

HSGPC ELECTION
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले सामान्य चुनाव का ऐलान (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2024, 5:35 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) का पहला सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को होगा. ये जानकारी गुरूद्वारा चुनाव कमेटी हरियाणा के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने दी. हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुनाव की घोषणा करते हुए शेडयूल जारी कर दिया गया है.

20 से 28 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरें:

जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे जा सकेंगे. जबकि नामांकन पत्रों की सूची 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जारी की जाएगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा.

नामांकन वापसी की तारीख 2 जनवरी:

चुनाव कमेटी हरियाणा के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि 31 दिसंबर को छंटनी करने के बाद रिर्टनिंग अधिकारी नॉमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे. फिर 2 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी.

मतदाता सूची में 2.84 लाख सिख पंजीकृत:

गौरतलब है कि कमेटी के लिए 40 वार्ड बनाये गए हैं. लगभग 2.84 लाख सिखों ने चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं. चुनाव कमेटी के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करवाया जाएगा. इसके बाद मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 19 जनवरी को, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- जनवरी में होंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव, मतदाता सूची में नाम के लिए ऐसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details