ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, नशे के खिलाफ चलाई मुहिम, मनाया 78वां स्थापना दिवस - DELHI POLICE 78TH RAISING DAY

शनिवार को दिल्ली पुलिस के 78वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान नशे की रोकथाम के लिए खिलाड़ियों और पुलिस ने मुहिम चलाई.

Delhi Police 78th Raising Day
Delhi Police 78th Raising Day (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2025, 12:02 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 12:33 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली पुलिस ने 78वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में ओलंपिक चैंपियन समेत कई खेल हस्तियां भी शामिल हुई. दरअसल, खिलाड़ियों और पुलिस का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्वस्थ, नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा देना था.

दिल्ली पुलिस की सराहनीय पहल: वहीं, दिल्ली पुलिस के 78 वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के सोनीपत की अर्जुन पुरस्कार विजेता और कुश्ती चैंपियन सरिता मोर भी शामिल हुईं. सरिता मोर ने कहा, "आज हम नशा मुक्ति अभियान के तहत इंडिया गेट पर एकत्रित हुए हैं. मुझे खुशी है क्योंकि हम खेलों के माध्यम से अपने देश को गौरवान्वित करते हैं, लेकिन खेलों से परे योगदान देना और समाज में बदलाव लाना और भी अधिक संतुष्टिदायक है."

क्या बोले रवि कुमार दहिया: इसके अलावा, हरियाणा के सोनीपत जिले से ही आने वाले भारतीय पहलवान और ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. रवि कुमार दहिया ने कहा, "लोगों को नशे से दूर रखना बहुत जरूरी है और मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने पर गर्व है. मैं पिछले कार्यक्रमों में भी मौजूद था. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जितना हो सके नशे से दूर रहें. खुश और स्वस्थ व फिट हैं, तो दुनिया के सबसे खुश इंसान वही लोग हैं. नशा करने वाले लोग हमेशा दुखी रहते हैं और उनसे समाज भी दुखी रहते हैं. तो नशे से दूर रहकर अपने काम और लक्ष्य पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं."

क्रिकेट कोच ने की दिल्ली पुलिस की सराहना: इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने कहा, "युवाओं में नशे की लत एक भटकाव का चलन बन गई है. हमें बच्चों की जान बचाने की जरूरत है. दिल्ली पुलिस की यह पहल सबसे महत्वपूर्ण प्रयासों में से एक है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुण्यतिथि आज, जानें उनके स्वतंत्रता सेनानी से लेकर जन नेता तक का सफर

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर: बागवानी में आधुनिक तकनीक के लिए जापान से समझौता, पॉलीहाउस खेती पर मिलेगी सब्सिडी

चंडीगढ़: दिल्ली पुलिस ने 78वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में ओलंपिक चैंपियन समेत कई खेल हस्तियां भी शामिल हुई. दरअसल, खिलाड़ियों और पुलिस का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्वस्थ, नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा देना था.

दिल्ली पुलिस की सराहनीय पहल: वहीं, दिल्ली पुलिस के 78 वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के सोनीपत की अर्जुन पुरस्कार विजेता और कुश्ती चैंपियन सरिता मोर भी शामिल हुईं. सरिता मोर ने कहा, "आज हम नशा मुक्ति अभियान के तहत इंडिया गेट पर एकत्रित हुए हैं. मुझे खुशी है क्योंकि हम खेलों के माध्यम से अपने देश को गौरवान्वित करते हैं, लेकिन खेलों से परे योगदान देना और समाज में बदलाव लाना और भी अधिक संतुष्टिदायक है."

क्या बोले रवि कुमार दहिया: इसके अलावा, हरियाणा के सोनीपत जिले से ही आने वाले भारतीय पहलवान और ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. रवि कुमार दहिया ने कहा, "लोगों को नशे से दूर रखना बहुत जरूरी है और मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने पर गर्व है. मैं पिछले कार्यक्रमों में भी मौजूद था. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जितना हो सके नशे से दूर रहें. खुश और स्वस्थ व फिट हैं, तो दुनिया के सबसे खुश इंसान वही लोग हैं. नशा करने वाले लोग हमेशा दुखी रहते हैं और उनसे समाज भी दुखी रहते हैं. तो नशे से दूर रहकर अपने काम और लक्ष्य पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं."

क्रिकेट कोच ने की दिल्ली पुलिस की सराहना: इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने कहा, "युवाओं में नशे की लत एक भटकाव का चलन बन गई है. हमें बच्चों की जान बचाने की जरूरत है. दिल्ली पुलिस की यह पहल सबसे महत्वपूर्ण प्रयासों में से एक है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुण्यतिथि आज, जानें उनके स्वतंत्रता सेनानी से लेकर जन नेता तक का सफर

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर: बागवानी में आधुनिक तकनीक के लिए जापान से समझौता, पॉलीहाउस खेती पर मिलेगी सब्सिडी

Last Updated : Feb 22, 2025, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.