राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनीता चौधरी हत्याकांड : देर रात मांगों पर बनी सैद्धांतिक सहमति, घोषणा होना बाकी - टूटा गतिरोध

अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की एंट्री के बाद गतिरोध खत्म हो गया है.

बन गई बात
बन गई बात (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 10:13 AM IST

जोधपुर.अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में सोमवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सक्रियता के बाद सरकार और पुलिस दोनों बैकफुट पर नजर आए. देर रात तक वार्ता का सिलसिला जारी रहा, जिसमें बेनीवाल, ओसियां विधायक भेराराम सियोल और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हुई. इस वार्ता में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह भी शामिल हुए.

करीब तीन बजे रात को, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक भेराराम सियोल, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के साथ जनता के सामने आए. इस मौके पर हनुमान बेनीवाल ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग सीबीआई जांच के लिए सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इस वीभत्स हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराना बेहद जरूरी है, और अन्य मांगों पर भी सहमति बनी है. ओसियां विधायक भेराराम सियोल ने भी इस पर सहमति जताई और कहा कि उच्च अधिकारियों से मंजूरी लेकर सुबह तक इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अनीता चौधरी हत्याकांड : पॉलिग्राफी टेस्ट पर फंसा पेंच, अगली सुनवाई में होगा फैसला

परिजनों की प्रमुख मांगें : अनीता चौधरी के परिजनों ने सीबीआई जांच, दुबारा पोस्टमार्टम, तैयब अंसारी की गिरफ्तारी, मुआवजा और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई विशेष रूप से डीसीपी और थानाधिकारी के निलंबन की मांग कर रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर देर रात को ही बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, और इसके परिणामस्वरूप आज घोषणा की उम्मीद जताई गई.

गौरतलब है कि इस वीभत्स हत्या मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने शुरुआत में कोई बयान नहीं दिया था और न ही वह मामले स्थल पर गए थे. हालांकि, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के दबाव के चलते रात के समय पुलिस कमिश्नर को धरना स्थल पर आना पड़ा और तीन बजे सुबह उन्होंने मीडिया के सामने बात रखी.

मांगों पर बनी सैद्धांतिक सहमति, घोषणा होना बाकी (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

धरना स्थल पर रातभर जुटी भीड़ : नागौर सांसद के आह्वान पर कुड़ी भगतासनी के वीर तेजा मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग रातभर जुटे रहे. इस दौरान वहां भोजन की व्यवस्था की गई, और लोग बेनीवाल से हुई वार्ता के बाद उनके बयान की प्रतीक्षा करते रहे. वार्ता के बाद बेनीवाल ने कहा कि अब मामला सुलझ गया है और सुबह दस बजे घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details