बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 11:03 PM IST

ETV Bharat / state

तस्करी कर ले जा रहे पशुओं से भरा पिकअप खराब, बीच सड़क पर वाहन छोड़ भागे तस्कर

Animal Smuggling In Kaimur: कैमूर में पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के पास गाय-बैल से भरा एक पिकअप वाहन खराब हो गई. पशु तस्कर दूसरा वाहन मंगा कर पशुओं को लोड करने लगे. तभी ग्रामीणों को भीड़ को देखकर पशु तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

कैमूर (भभुआ): बिहार केकैमूर में पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के पास पशु से भरा एक पिकअप वाहन खराब हो गई. गाड़ी खराब होने के बाद पशु तस्कर दूसरा वाहन मंगा कर पशुओं को लोड करने लगे. तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई. ग्रामीणों की भीड़ देखकर पशु तस्करों के हाथ पांव फूल गये और तस्कर फरार हो गये.

कैमूर में पशु तस्करी: बताया जाता है कि यूपी से पशुओं को पिकअप लोडकर तस्कर मोहनिया की तरफ जा रहे थे. जैसे ही पिकअप कर्मनाशा बाजार के पास पहुंची. तभी पिकअप मे कुछ खराबी आ गई. जहां वाहन में पशु लदे देख ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. जिसके क बाद ग्रामीणों को देख तस्कर दो पशु लोड कर वहां से भाग खड़े हुए. उसके बाद सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस एवं एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस क्रेन के सहारे खिंचकर पिकअप को अपने साथ थाना ले गई.

तस्कर पशु से भरा वाहन छोड़कर फरार: वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस समय जीटी रोड पर पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे पशु तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बता दें की पिकअप एवं मैजिक सहित अन्य वाहनों में पशुओं को ठुसकर लाया जाता है. पशु वाहन यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करती हैं.उसके बाद जीटी रोड के रास्ते कुछ गाड़ियां सीधा मोहनिया की तरफ निकलती है तो कुछ गाड़ियां कुलहड़िया मोड़ से होते हुए कर्मनाशा नहर पकड़कर जाते हुए दिखाई देती है.

"कैमूर में पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे पशु तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. लाख कोशिश के बाद तस्करी नहीं रूक रही है."-प्रिंश कुमार सिंह, ग्रामीण

ये भी पढ़ें

नेपाल ले जाए जा रहे दर्जनों गाय और बछड़ों को एसएसबी ने किया जब्त, पशु तस्करी की आशंका

Purnea News : पूर्णिया में पशुओं की तस्करी का खुलासा, तीन गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details