शिमला: कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने बुधवार को पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार एवं हिमाचल पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिमला में आयोजित राज्यस्तरीय 21वीं पशुधन गणना पर आधारित समस्त जिला नोडल अधिकारियों के लिए सॉफ्टवेयर और क्षेत्रीय विशिष्ट नस्लों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण की अध्यक्षता की.
सॉफ्टवेयर की टीम ने जिला नोडल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर को मोबाइल एप्लीकेशन एवं डैशबोर्ड पर प्रशिक्षण दिया. चन्द्र कुमार ने कहा यह प्रशिक्षण शिविर मोबाइल वेब एप्लीकेशन एवं डैशबोर्ड पर आधारित है, जिसमें पशुधन की विभिन्न नस्लें शामिल हैं.
यह गणना पूरे प्रदेशभर में सितंबर से दिसंबर 2024 तक की जाएगी. पशु पालन मंत्री ने कहा 21वीं पशुधन गणना प्रदेश के हर घर एवं गोशाला में की जाएगी ताकि गणना से पशुधन का परफेक्ट डाटा एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सके.