हमीरपुर: प्रदेश में पालतू पशुओं की 21वीं गणना 1 सितंबर से शुरू हो गई है. ये गणना 31 दिसंबर तक चलेगी. पशुपालन विभाग अब ऑनलाइन माध्यम से पशुओं का डाटा तैयार करेगा. हमीरपुर पशुपालन विभाग ने भी पालतू पशुओं की गणना के लिए खाका तैयार करके इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. पशुपालन विभाग ने पशुपालकों से पालतू पशुओं का सही डाटा देने की अपील की है, ताकि पशुओं की सही गणना हो सके.
बता दें कि पशुपालन विभाग प्रदेश भर में गांव-गांव जाकर पालतू पशुओं की गणना कर रहा है. गांव में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मुर्गियां आदि जो पशुपालकों ने अपने घरों में पाल रखे हैं उन सभी का डाटा ऑनलाइन ऐप में फीड किया जा रहा है. प्रदेश में कितने पालतू जानवर हैं, इससे अब पशुओं का सही डाटा मिल सकेगा. हमीरपुर में भी पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट मैपिंग के जरिए गांव में सर्वे कर रहे हैं. सर्वे में घर के मुखिया का नाम, जाति, शिक्षा इत्यादि डाटा को भी अपलोड किया जा रहा है और घर में कौन-कौन पशु किस नस्ल के हैं यह सब ऑनलाइन फीड हो रहा है. प्रदेश भर में पशुओं की 20वीं गणना वर्ष 2017-18 में की गई थी और अब छह वर्ष बाद दोबारा ये गणना की जा रही है.