हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज में सुधार की कवायद, बस ड्राइवरों को मिले आराम, रेलवे की तरह खान-पान की व्यवस्था करने पर मंथन - ANIL VIJ ON HARYANA ROADWAYS

हरियाणा रोडवेज में सुधार की व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. चालकों के लिए आराम कक्ष बनाए जाएंगे.

Anil Vij on road accidents
Anil Vij on road accidents (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 10:36 AM IST

Updated : Jan 10, 2025, 12:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. हरियाणा रोडवेज लॉन्ग रूट की बसें चला रहा है. इसलिए खाने की सही व्यवस्था होनी चाहिए और क्वालिटी का खाना मिले इसके लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए. टूरिज्म के साथ टाइअप करना चाहिए. जो सड़क किनारे अच्छे स्टॉल्स हैं, उनके साथ भी बातचीत की जाए या फिर जैसे रेलवे पूरे देश के यात्रियों को अच्छा खाना खिला रहा है, वैसे ही हम भी कोशिश करें.

विज ने बताया सड़क दुर्घटना का कारण: वहीं, विज ने कहा कि परिवहन सुधार और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए हैं. विज ने कहा कि दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं और परिवहन सुधार के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं लोगों की गलतियों की वजह से होती है. जिनमें चालकों की अत्यधिक थकान एक बड़ी समस्या है.

सड़क हादसों को रोकने के लिए व्यवस्था:अनिल विज ने कहा कि सड़क किनारे वाहन चालकों के लिए विश्राम गृह बनाए जाएं, जहां चालक आराम कर सकें और खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं भी मिल सकें. बैठक में भी उन्होंने यह बात रखी है, जिसकी सराहना की गई है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट के साथ हुई बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि उनको निर्देश दिए गए हैं कि गाड़ियों की ओवरलोडिंग रोकें. नई सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर विज ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है. नई सड़कों की कनेक्टिविटी को भी और बेहतर बनाया है. जिससे आर्थिक विकास को गति मिली है.

Anil Vij on road accidents (Etv Bharat)

दिल्ली में होगी बीजेपी की जीत: वहीं, दिल्ली में चुनावों पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने बीजेपी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है और हमने अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है. यह जहां-जहां जाएगा सभी जगह बीजेपी को विजय मिलेगी. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में जीते हैं. अब दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं, दिल्ली में भी बीजेपी की जीत रहेगी. विज ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है. पहले झूठे-सच्चे वादों के साथ चुनाव होते थे. कांग्रेस ने तीन चुनाव तो गरीबी हटाओ के नाम पर ही जीत लिए थे. मोदी ने काम की राजनीति शुरू की है, जिसे जनता पसंद कर रही है. दिल्ली में बीजेपी डंके की चोट पर सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में मनरेगा घोटाला, विदेश गए लोगों के नाम पर बनाया गया जॉब कार्ड, 3 मनरेगा मेट सस्पेंड

ये भी पढ़ें:दिलजीत दोसांझ के शो के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने भेजा शोकॉज़ नोटिस, दिल लुमिनाटी टूर के दौरान नियमों की उड़ी थी धज्जियां

Last Updated : Jan 10, 2025, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details