हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक दल की बैठक पर विज का बयान, बोले- सबकी बात सुनने के बाद अमित शाह लेंगे फैसला, भूपेंद्र हुड्डा पर भी कसा तंज

अनिल विज ने जनता दरबार लगाया और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की हार को लेकर हुड्डा पर निशाना साधा.

Anil Vij On Congress
Anil Vij On Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 8:18 PM IST

Anil Vij On Congress (Etv Bharat)

अंबाला:हरियाणा में आचार संहिता के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को पहली बार लोगों की समस्याएं सुनी. इस बीच अनिल विज ने अंबाला कैंट PWD हाउस में जनता दरबार लगाया. वहीं, उन्होंने पंचकूला में कल होने वाली विधायक दल की बैठक के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा, दीपक बावरिया हार के बाद प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. इस पर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस पर विज का निशाना: कांग्रेस की हार के बाद हुड्डा की जगह चंद्र मोहन को विपक्ष नेता बनाए जाने की चर्चाएं भी तेज है. इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस स्टार प्रचारक बनाकर वोट मांग रही थी, उसको लोग पसंद नहीं करते. कांग्रेस के नेता अब ये कहने में लगे हैं कि जिन लोगों ने फोटो हमारे साथ खिंचवाई और वोट किसी और को दी. इस पर विज ने कहा कि हारने वाला आदमी तो कई तरह की बातें करता है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर भी कसा तंज: बुधवार को पंचकूला में देश के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसपर अनिल विज ने कहा कि हमारी तो प्रजातांत्रिक पार्टी है और देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. तो सबकी बातें सुनेंगे और सुनने के बाद जो भी फैसला होगा. वही हमारा भी फैसला होगा. वहीं, कांग्रेस की हार पर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इस्तीफे की पेशकश की है. इस पर विज ने कहा कि वो ढूंढ रहे हैं कि बलि का बकरा किसको बनाया जाए. अगर दीपक बाबरिया अपने आप को ऑफर कर रहे हैं, तो उनका हो जाएगा. वैसे मुझे लगता है कि अभी और कई बनेंगे.

हुड्डा पर विज की चुटकी: हार के बाद अब हुड्डा की बजाए चंद्रमोहन को विपक्ष का नेता बनाए जाने की चर्चाएं भी तेज हैं. जिस पर विज ने कहा कि वैसे तो ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. लेकिन कांग्रेस को अब ये बात तो सिद्ध हो गई कि जिसको स्टार प्रचारक बनाकर वोट मांग रहे थे, उसको लोग पसंद नहीं करते. उन्होंने कहा कि अब क्या फैसला करते हैं, ये तो कांग्रेस ही जाने.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में दो पक्षों में पथराव, कारणों का खुलासा नहीं

ये भी पढ़ें:विधायक बनने के बाद एक्शन मोड में मुकेश शर्मा, जटायु को लगाया काम पर, गंदगी पर लगेगी लगाम!

Last Updated : Oct 15, 2024, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details