हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- 'कांग्रेस आई' अब 'कांग्रेस गई पार्टी' बन गयी - Haryana home minister anil vij

Anil Vij attack on Congress: अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा के दौरान रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के दिए बयान पर पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के लोग शालीनता भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, कम से कम राम को तो किसी जाति, धर्म और किसी वर्ग में न बांटो. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस आई' अब 'कांग्रेस गई पार्टी' बन गई है.

Anil Vij attack on Congress
कांग्रेस पर प्रहार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 1:23 PM IST

गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर प्रहार

अंबाला: कांग्रेस के SRK ग्रुप की जनसंदेश यात्रा के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि डमरू बजाने वालों को सत्ता पर बैठाया वहीं कुमारी सैलजा ने भी कहा था कि राम कब से BJP-RSS के हो गए. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के लोग शालीनता भूल गए हैं और किसी न किसी तरह से हिन्दू धर्म पर कटाक्ष कर रहे है. अनिल विज ने भूपेन्द्र हुड्डा और अरविंद केजरीवाले के बयानों पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस भूल चुकी शालीनता:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग शालीनता भूल चुके हैं. वे लोग किसी न किसी तरह से हिन्दू धर्म पर कटाक्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, सारी दुनिया के हैं, कम से कम राम को तो किसी जाति, धर्म या वर्ग में मत बांटो. राम तो सबके लिए हैं और सबके लिए ही राम मंदिर बना है जिस कारण से ही कांग्रेस पार्टी के लोग तिलमिलाये हुए हैं. राम तो सबके हैं आदर्श पुरुष हैं. आपको बता दें कि जनसंदेश यात्रा के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि डमरू बजाने वालों को सत्ता पर बैठाया तो वहीं कुमारी सैलजा ने कहा था कि राम कब से BJP-RSS के हो गए.

भूपेन्द्र हुड्डा पर प्रहार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने अपनी रैली में कई बार बीजेपी -जेजेपी की सरकार को घोटाले की सरकार बताया है. भूपेन्द्र हुड्डा के बयान का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि बड़ी हंसी आती है जब कोई खुद तो ED की पेशी भुगत रहा है और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. अगर कोई तथ्य है आपके पास तो बतायें, उस पर कार्रवाई करेंगे चाहे वो कोई भी हो.

कांग्रेस आई अब कांग्रेस गई पार्टी बनी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि अगर सत्ता में आए तो आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे, पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद तक लगभग इनकी सरकार रही. जवाहर लाल नेहरू रहे, इंदिरा गांधी रहीं, आपके पिता राजीव गांधी रहे तब तो कुछ किया नहीं. अब जब इन्हें आना ही नहीं है क्योंकि सबको पता है कि अब 'कांग्रेस आई' 'कांग्रेस गई पार्टी' बन गई है तो इस तरह की बातें कर लोगों को गुमराह करने का कोई मतलब नहीं है.

अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विकास कार्य नहीं रुकेंगे भले ही मुझे जेल भेज दो. उनके इस बयान पर अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल जी चाहते हैं कि उनको ED जबरदस्ती लेकर जाए और वे हाथ- पैर मारते हुए जाएं ताकि उनकी TRP बढ़े. पहले इन्होंने कोई और चोला डाला हुआ था लेकिन जैसे जैसे समय के थपेड़े पड़ते जा रहे हैं इनका असली चेहरा सामने आ रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का करारा वार, कहा घोटालेबाजों की संरक्षक है बीजेपी-जेजेपी सरकार

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में होती है व्यक्ति विशेष की पहचान, बीजेपी में है कार्यकर्ता की पहचान: बीरेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details