अंबाला: कांग्रेस के SRK ग्रुप की जनसंदेश यात्रा के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि डमरू बजाने वालों को सत्ता पर बैठाया वहीं कुमारी सैलजा ने भी कहा था कि राम कब से BJP-RSS के हो गए. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के लोग शालीनता भूल गए हैं और किसी न किसी तरह से हिन्दू धर्म पर कटाक्ष कर रहे है. अनिल विज ने भूपेन्द्र हुड्डा और अरविंद केजरीवाले के बयानों पर भी निशाना साधा.
कांग्रेस भूल चुकी शालीनता:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग शालीनता भूल चुके हैं. वे लोग किसी न किसी तरह से हिन्दू धर्म पर कटाक्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, सारी दुनिया के हैं, कम से कम राम को तो किसी जाति, धर्म या वर्ग में मत बांटो. राम तो सबके लिए हैं और सबके लिए ही राम मंदिर बना है जिस कारण से ही कांग्रेस पार्टी के लोग तिलमिलाये हुए हैं. राम तो सबके हैं आदर्श पुरुष हैं. आपको बता दें कि जनसंदेश यात्रा के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि डमरू बजाने वालों को सत्ता पर बैठाया तो वहीं कुमारी सैलजा ने कहा था कि राम कब से BJP-RSS के हो गए.
भूपेन्द्र हुड्डा पर प्रहार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने अपनी रैली में कई बार बीजेपी -जेजेपी की सरकार को घोटाले की सरकार बताया है. भूपेन्द्र हुड्डा के बयान का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि बड़ी हंसी आती है जब कोई खुद तो ED की पेशी भुगत रहा है और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. अगर कोई तथ्य है आपके पास तो बतायें, उस पर कार्रवाई करेंगे चाहे वो कोई भी हो.