करनाल :हरियाणा में परिवहन मंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही अनिल विज खासे एक्शन मोड में है और खासतौर पर अफसर उनके गुस्से का शिकार हो रहे हैं. जब वे अव्यवस्था का आलम देखते हैं तो खुद पर काबू नहीं रख पाते और मौके पर ही अफसरों को लताड़ लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ नज़ारा आज करनाल में भी देखने को मिला है.
अनिल विज अफसरों पर भड़के :अनिल विज आज बस में सवारी करते हुए करनाल के बस स्टैंड पर पहुंचे. सरकारी बस यात्रा करते हुए कई जिलों के बस अड्डों पर उन्होंने सरप्राइज़ देते हुए छापेमारी की. करनाल बस अड्डे पर जब वे पहुंचे तो वहां पर अतिक्रमण को देखकर वे भड़क उठे. अनिल विज ने अधिकारियों ओर ठेकेदार को जमकर मौके पर फटकार लगाई. अनिल विज ने कहा कि छोटी दुकान खरीदने में व्यक्ति का जीवन लग जाता है, लेकिन मिलीभगत से बस अड्डों को बेचने का काम किया गया है. यात्रियों के बैठने के लिए जगह नहीं है और वेंडर्स ने अड्डों पर कब्जे कर रखे हैं.
हरियाणा के गब्बर को आया गुस्सा:अनिल विज ने बस अड्डे की व्यवस्थाओं का भी बारिकी से निरीक्षण किया और पीने के पानी, पार्किंग समेत यात्रियों के बैठने के प्रबंधों से खासे नाखुश नज़र आए. उन्होंने बस अड्डे की बुकिंग खिड़की बंद मिलने पर मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई. अनिल विज ने कहा कि अफसर को खुश करके अड्डों पर पकोड़े तले जा रहे है. अनिल विज नाम है मेरा सब सुधर जाएगा. विज ने कैंटीन में जाकर खाने की गुणवत्ता और कीमत को लेकर ड्राइवर और यात्रियों से पूछताछ भी की. अनिल विज ने अड्डे पर बेची जा रही खाद्य सामग्री की जांच करवाने ओर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दे डाले. वहीं विज ने कहा कि वे कर्मचारियों के साथ हैं. उनका सहयोग पहले भी लेते रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे.
"मुझे चौकीदार बना दो ":जब उनसे सवाल किया गया कि आपको पहले वाले विभाग नहीं दिए गए तो उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था कि मुझे चौकीदार बना दो. मैं चौकीदारी भी ईमानदारी से करूंगा और एक भी बेईमान आदमी को अंदर नहीं जाने दूंगा