कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat) वाराणसी : सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया है, जिस वजह से उनका बेटा भी चुनाव हार गया. हालांकि, मामला तूल पकड़ता देखकर उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी है. लेकिन, यूपी में भाजपा नेता अनिल राजभर ने उनके इस बयानबाजी पर पलटवार किया है.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मैंने उनसे निवेदन किया है कि कुछ भी कहने से पहले एक बार सोच लिया करें. बीजेपी के सारे वोट उन्हें मिले हैं, बल्कि उन्हें चिंतन इस बात का करना चाहिए कि हमारे समाज के लोग यानी कि राजभर समाज के लोग ही उनसे दूरी क्यों बनाते जा रहे हैं. जिस तरीके से वहां से निर्दलीय प्रत्याशी लीलावती राजभर को 45 हजार राजभर वोट मिले.
बलिया में हमारे प्रत्याशी नीरज शेखर मात्र 15,000 वोट से हारे. यह इस बात को बताता है कि राजभर समाज के लोग भी उनसे नाराज हैं. उनकी इस तरीके की बयानबाजी करना व दोष देने से बेहतर है कि वह अपने इस हार पर मंथन करें. हालांकि, मैं उन्हें धन्यवाद भी देना चाहता हूं कि, वह समय से अपनी बात को समझ गए और इस बात पर उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की. लेकिन, निश्चित रूप से कम या ज्यादा वोट के चिंता में पड़ने से बेहतर है, आत्म मंथन करके इस बात को समझा जाए कि आखिर कमी कहां रह गई है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के सिर फोड़ा था हार का ठीकरा :घोसी लोकसभा सीट पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में उतरे थे, जहां उनकी करारी हार हुई. इस हार से ओमप्रकाश राजभर खासा नाराज हैं और उन्होंने अपनी हार का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ा था. जिसके बाद से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में वह एक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी नहीं ईमानदारी से चुनाव लड़ा और हमने गठबंधन धर्म निभाया. लेकिन, गठबंधन के तमाम पार्टियों के नेता अपना धर्म निभाना भूल गए और यूपी की जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया.
मामला तूल पकड़ने पर राजभर ने लिया यू टर्न :हालांकि, मामले को तूल पकड़ता देखकर उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि, देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे नेता हैं. हम सभी उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास हेतु समर्पित हैं और उनके दिशा निर्देश पर आगे काम करते रहेंगे. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोगों ने तोड़ मरोड़ कर प्रयोजन ढंग से वीडियो को प्रस्तुत किया है जो की निराधार है.
यह भी पढ़ें : यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर बोले- जनता ने मोदी-योगी को नकारा, अब खुली बगावत करेंगे - Rajbhar statement on defeat in UP
यह भी पढ़ें : अखिलेश-डिंपल यादव यूपी के पहले पति-पत्नी जो एक साथ सांसद बने; क्या आप जानते हैं- देश के 4 और कपल बना चुके ये रिकॉर्ड - HUSBAND WIFE AND PARLIAMENT