कुरुक्षेत्र: जिले के कुरुक्षेत्र थीम पार्क में एक निजी संस्था के द्वारा पशु मेला का आयोजित किया गया है. आयोजन 12 जनवरी तक चलेगा. इस मेले में हरियाणा-पंजाब सहित अन्य राज्य के सैकड़ों पशुपालक पशु लेकर पहुंचे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को पशु से जुड़े एक प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज होकर एक पशुपालक ने आवेश में आकर दनादन कई राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर जमा भीड़ में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें सामान्य लोगों के अलावा कई व्यापारी भी शामिल थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
फिल्मी स्टाइल में फायरिंगःमेले में मौजूद एक व्यक्ति के अनुसार "मेला बिल्कुल सही चल रहा था कि अचानक दोपहर बाद वहां पर फिल्मी स्टाइल में लोग बंदूकें लेकर आ जाते हैं और फायरिंग करने लगते हैं. इसके बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में फिल्मी स्टाइल में हथियार लेकर दौड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद फायरिंग की आवाज आती है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और जांच में जुट जाती है."
फायरिंग की पुलिस ने की पुष्टिःमौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि "पुलिस को मेले में गोली चलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. जांच में यह निकलकर सामने आया है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति झज्जर का मंजीत है. वह पशु मेले में अपने पशुओं को लेकर आया था. प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज होकर उनके साथ आपस में बहस हो जाती है और फिर 3 से 4 राउंड गोलियां उन लोगों के द्वारा चलाई जाती है. मौके पर सीआईए की टीम भी पहुंच चुकी है जो मामले की जांच कर रही है."