हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र पशु मेले में फिल्मी स्टाइल में दनादन फायरिंग, निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज था युवक, मची अफरा-तफरी - FIRING IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र पशु मेले में एक प्रतियोगिता में पक्ष में निर्णय नहीं आने पर नाराज युवकों ने फायरिंग कर दी.

Firing at Kurukshetra cattle fair
कुरुक्षेत्र पशु मेले में फायरिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 10:14 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के कुरुक्षेत्र थीम पार्क में एक निजी संस्था के द्वारा पशु मेला का आयोजित किया गया है. आयोजन 12 जनवरी तक चलेगा. इस मेले में हरियाणा-पंजाब सहित अन्य राज्य के सैकड़ों पशुपालक पशु लेकर पहुंचे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को पशु से जुड़े एक प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज होकर एक पशुपालक ने आवेश में आकर दनादन कई राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर जमा भीड़ में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें सामान्य लोगों के अलावा कई व्यापारी भी शामिल थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

फिल्मी स्टाइल में फायरिंगःमेले में मौजूद एक व्यक्ति के अनुसार "मेला बिल्कुल सही चल रहा था कि अचानक दोपहर बाद वहां पर फिल्मी स्टाइल में लोग बंदूकें लेकर आ जाते हैं और फायरिंग करने लगते हैं. इसके बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में फिल्मी स्टाइल में हथियार लेकर दौड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद फायरिंग की आवाज आती है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और जांच में जुट जाती है."

कुरुक्षेत्र पशु मेले में फायरिंग से अफरा-तफरी (Etv Bharat)

फायरिंग की पुलिस ने की पुष्टिःमौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि "पुलिस को मेले में गोली चलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. जांच में यह निकलकर सामने आया है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति झज्जर का मंजीत है. वह पशु मेले में अपने पशुओं को लेकर आया था. प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज होकर उनके साथ आपस में बहस हो जाती है और फिर 3 से 4 राउंड गोलियां उन लोगों के द्वारा चलाई जाती है. मौके पर सीआईए की टीम भी पहुंच चुकी है जो मामले की जांच कर रही है."

कुरुक्षेत्र पशु मेले का नजारा (Etv Bharat)

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारीःपुलिस अधिकारी ने बताया कि इस फायरिंग में किसी की जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है, उसकी पहचान हो गई है. जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा. उसके साथ कुछ और लोग भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.

कुरुक्षेत्र पशु मेले में फायरिंग के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)

ये भी पढ़ेंः

चंडीगढ़ में ऑनलाइन क्लास के दौरान चला अश्लील वीडियो, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने स्कूल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट - OBSCENE VIDEO IN ONLINE CLASS

ABOUT THE AUTHOR

...view details