सूरजपुर: बीते दिनों सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसकी मासूम बेटी को दरिंदों ने मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के विरोध में लगातार लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. रविवार को भी आजाद पार्टी के उज्ज्वल दीवान ने शहर के लोगों के साथ प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने प्रशासन से दोषियों को फांसी देने की मांग की. नाराज लोगों ने दोषियों के पुतले बनाकर उनको आग के हवाले भी किया. लोगों ने मुख्यमंत्री और तहसीलदार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
सूरजपुर हत्याकांड के दोषियों को फांसी की मांग, नाराज लोगों ने पुतलों को लगाई फांसी - SURAJPUR DOUBLE MURDER
दोहरे हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. नाराज लोगों ने प्रतिकात्मक पुतलों को आग के हवाले किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 20, 2024, 7:47 PM IST
डबल मर्डर केस में फांसी की मांग:दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी का बड़ी बेहरमी के साथ कत्ल कर दिया गया. कत्ल का आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है. पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोग लगातार दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की टीम बुलडोजर एक्शन भी आने वाले दिनों में ले सकती है. नाराज लोगों का कहना है कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाना चाहिए.
प्रधान आरक्षक की बीवी और बेटी का हुआ था कत्ल: प्रधान आरक्षक की बीवी और बेटी के कत्ल के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म है. विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी को पुलिस ने बलरामपुर से गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया आरोपी कुलदीप साहू पूर्व से ही वांटेड रहा है. आजाद पार्टी के नेता उज्ज्वल दीवान ने छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले बलरामपुर और सूरजपुर पुलिस को 50-50 हजार रुपये रायपुर में कार्यक्रम आयोजित कर देने की घोषणा की है.