गिरिडीहः शहर में छड़ लदी एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल राजेन्द्र नगर निवासी गणेश यादव और बीबीसी रोड निवासी सरफराज अहमद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल गणेश को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. गणेश को फिर धनबाद से रांची रेफर कर किया गया है.
गिरिडीह में सड़क हादसे के बाद लोगों का हंगामा (ETV Bharat) ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे दो दोस्त गणेश और सरफराज एक ही बाइक पर सवार होकर स्टेशन रोड की तरफ आ रहे थे. वहीं छड़ लदी ट्रक भी बड़ा चौक की तरफ से कालीबाड़ी चौक की ओर जा रही थी. मौलाना आजाद चौक के पास ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद ट्रक को छोड़ कर चालक और खलासी भाग निकले.
नाराज लोगों ने किया रोड जाम, रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग
इस दुर्घटना के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली. लोगों ने मौलाना आजाद चौक के पास थोड़ी देर के लिए जाम लगा दिया. यहां खड़ी ट्रक के टायर की हवा भी निकालने लगे. इस बीच नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पहुंचे. यहां हादसे में मारे गये सरफराज के मामा झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस भी पहुंचे. लोगों को समझाया जिसके बाद आक्रोश कम हुआ. लोगों ने शहर से गुजरने वाली मालवाहकों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है. वहीं झामुमो नेता सईद अख्तर ने कहा कि घटना दुखद है. ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर: छठी के छात्र प्रियांशु की दर्दनाक मौत, मां की स्थिति गंभीर - Road Accident in Ranchi
इसे भी पढ़ें- जोश और रफ्तार का बुरा असर! पोल से टकराई बेकाबू बाइक और गयी दो की जान - Road accident
इसे भी पढ़ें- खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बाल-बाल बची युवती - Road Accident In Khunti