राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'...दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठें?' कहकर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे विधायक

BJP Meeting in Udaipur, मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा उदयपुर क्लस्टर की बैठक लेने के लिए उदयपुर पहुंचे. बैठक की तैयारियां चल ही रही थी कि दो विधायक अपने नाम की कुर्सी मंच पर नहीं देखकर नाराज हो गए. इसके बाद दूर कार्यकर्ताओं में जाकर बैठ गए.

Two MLAs Stepped down from Stage
Two MLAs Stepped down from Stage

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 7:45 PM IST

उदयपुर.देश में लोकसभा चुनाव का आगाज होने के साथ ही अब भाजपा भी चुनावी मोड में नजर आ रही है. दक्षिणी राजस्थान को साधने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मेवाड़ पहुंचे, जहां उन्होंने उदयपुर में एक निजी होटल में तीन जिलों की क्लस्टर बैठक ली. हालांकि, बैठक से पूर्व दो विधायकों की नाराजगी भी देखने को मिली.

सीएम के आने से पहले दो विधायक हुए नाराज :दरअसल, मंगलवार को ओपेरा गार्डन में उदयपुर संभाग की क्लस्टर मीटिंग में सीएम के आने से पहले मंच पर तमाम विधायकों को बैठाया जा रहा था. इसी दौरान पूर्व मंत्री और निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा भी मंच पर पहुंचे. जब दोनों विधायकों ने देखा कि किसी कुर्सी पर उनका नाम नहीं है तो दोनों नाराज होकर मंच से नीचे उतर गए और दूर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गए.

पढ़ें. सीएम भजनलाल ने संभाली लोकसभा चुनाव की कमान, नाराज नेताओं को मनाने का ये है प्लान

इस मीटिंग के आयोजन का जिम्मा देख रहे प्रमोद सामर समेत दोनों जिलाध्यक्ष उन्हें मनाने पहुंचे, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए. विधायक कृपलानी का कहना था कि जब मंच पर किसी कुर्सी पर उनका नाम ही नही है तो वे दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठेंगे? वहीं, दूसरी ओर सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा भी उन्हें मनाने के लिए आए नेताओं पर बिफरते नजर आए. उन्होंने कहा कि क्या लोकसभा चुनाव में हमारी या हमारे क्षेत्र की जरूरत नहीं होगी? इसी बीच भूल को सुधारते हुए आयोजक मंडल ने तुरंत दो कुर्सियां मंगवाईं और दोनों विधायकों के नाम लिखकर मंच पर रख दी.

काफी मान मनौवल के बाद फिर बैठे कुर्सी पर :हालांकि, इसके बाद भी दोनों नेता मंच पर आने को तैयार नहीं थे. ऐसे में प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल खुद मंच से उतर कर उनके पास पहुंचे और कृपलानी को मनाकर मंच पर ले गए. वहीं, सलूम्बर विधायक इसके बाद भी करीब 15 मिनट तक मंच पर नहीं गए. मीणा को मनाने देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह पहुंचे और उन्हें ससम्मान मंच पर स्थान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details