बिजनौर के चांदपुर इलाके में बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. बिजनौर:चांदपुर इलाके में बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की अपने बहनोई से कभी दोस्ती थी. बहन से प्रेम संबंध होने के बाद से वह नाराज था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गांव
दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर खादर का है. गांव अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दहल उठा. लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ब्रजेश पुत्र उमराव सिंह जमीन पर पड़ा था. परिजन उसे उठाकर सीएचसी स्याऊ चांदपुर ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
कभी बहनोई से थी गहरी दोस्ती
घटना की छानबीन में सामने आया कि मुख्य आरोपी लवी और उसके बहनोई ब्रजेश में कभी गहरी दोस्ती थी. इसी बीच ब्रजेश के संबंध लवी की बहन अंजलि से बन गए. ब्रजेश दोस्त लवी की बहन को लेकर घर से भाग गया. इस मामले में 5 जनवरी 2023 को थाना चांदपुर थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इधर ब्रजेश ने अंजली से शादी कर ली. कई महीनों तक दोनों गांव नही लौटे. हाल के दिनों में ब्रजेश पत्नी के साथ गांव लौटा था.
मौके की ताक में था आरोपी
ब्रजेश लौटने के बाद गांव में ही रह रहा था. उसे नहीं पता था कि लवी अब भी रंजिश रखता है. बीती रात लवी ने मौका देखकर अन्य साथियों संग मंदिर के पास ब्रजेश को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि ब्रजेश की उसके साले लवी ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसे हिरासत में ले लिया गया है. अन्य साथियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : युवक ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें : फोन न उठाने पर प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या