उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां ने बेटे को लगा दी फटकार, तो नाराज छात्र ने मौत को लगा लिया गले - student commit suicide - STUDENT COMMIT SUICIDE

मेरठ में मां की डांट से नाराज होकर युवक ने अपने आप को कमरे बंद कर लिया. काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बहार नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जैसे ही वह कमरे के अंदर पहुंचे......

Etv Bharat
छात्र ने किया सुसाइड (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 3:54 PM IST

मेरठ:जिले में मां की डांट से नाराज होकर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. घर के कमरे में उसका शव पड़ा मिला. घरवालों ने जैसे ही शव पड़ा देखा, तो फौरन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जिटौली गांव निवासी 21 साल के तुषार ने सुसाइड कर लिया. तुषार कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था. तुषार के पिता की गांव में ही परचून की दुकान है. रविवार शाम तुषार घर पर था. उसी दौरान उसकी मां से किसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद मां ने बेटे को डांट दिया.

इसे भी पढ़े-मेरठ में 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड; एक साल पहले मां का हुआ था निधन, तब से था गुमसुम - Student Suicide in Meerut

मां की डांट से तुषार इतना नाराज हुआ, कि वो अपने कमरे में चला गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी देर बाद भी जब तुषार कमरे से बाहर नहीं आया, तो घरवालों को चिंता हुई. घरवालों ने आवाज लगाई, लेकिन तुषार ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद घरवाले उसके कमरे की तरफ पहुंचे. दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया.


देखा तो कमरे में तुषार का शव पड़ा था. घरवाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-पापा-मम्मी मैं आप लोगों को छोड़कर जा रही हूं, आपके 5-6 लाख बच गए...पिटाई से आहत शिक्षिका ने दी जान - Female Teacher Suicide Kannauj

ABOUT THE AUTHOR

...view details