फिरोजाबाद :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 30 जुलाई को महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने महिला के देवर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मृतका ने आरोपी के भाई के साथ लव मैरिज की थी, जिससे आरोपी नाराज था. इसी वजह से आरोपी ने महिला की हत्या की है.
जानें क्या था मामला :पुलिस के मुताबिक, टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव कुतबपुर जारखी में 30 जुलाई को एक सनसनीखेज घटना हुई थी. इस वारदात में दो सगे भाइयों ने अपने ही तीसरे भाई भानु प्रताप की पत्नी रेनू को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में भानू प्रताप और बेटा यश भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. भानू ने अपने ही बड़े भाई केशव और छोटे भाई अखिलेश समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस के मुताबिक, केशव के साले की पत्नी रेनू से भानू ने लव मैरिज की थी. इसके बाद भानू पत्नी रेनू के साथ दिल्ली चला गया था. वह 10 दिन पूर्व ही लौटा था. इसी रंजिश में केशव और अखिलेश ने घर मे सो रहे भानू, रेनू और यश पर जानलेवा हमला किया था, जिससे रेनू की मौत हो गई थी.