लखनऊ : 14 जनवरी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंची तो उसे शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. कांग्रेस के नेताओं ने लखनऊ से लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय और तहसीलों तक पर प्रदर्शन किया. लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन भेज दिया. इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच में जमकर धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी के परिवर्तन चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता विधानसभा की ओर निकल पड़े. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ता वहीं पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने जबरिया सभी कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.