राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घटिया पोषाहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एडीएम से की शिकायत, रखी ये मांगें - Poor quality nutrition supply - POOR QUALITY NUTRITION SUPPLY

डूंगरपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर घटिया पोषाहार की शिकायतें लगातार आ रही हैं. इसी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और खराब पोषाहार सहित अन्य मांगों को ज्ञापन के माध्यम से रखा.

Poor quality nutrition supply
घटिया पोषाहार ले कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 4:20 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:57 PM IST

एडीएम से की घटिया पोषाहार की शिकायत (ETV Bharat Dugarpur)

डूंगरपुर. जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो रही खराब पोषाहार की सप्लाई से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खराब पोषाहार के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एडीएम को खराब पोषाहार दिखाया. वहीं सीएम के नाम खराब पोषाहार की सप्लाई बंद करने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस मामले में एडीएम कुलराज मीणा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खराब पोषाहार की शिकायत की है, इसकी जांच की जाएगी.

दरअसल, जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए सरकार की ओर से पोषाहार की सप्लाई की जाती है. लेकिन पिछले कुछ समय से पोषाहार ठेकेदार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में घटिया पोषाहार की सप्लाई की जा रही है. घटिया पोषाहार की सप्लाई से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत एडीएम से की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर का घटिया पोषाहार भी दिखाया.

पढ़ें:आंगनबाड़ी में आया बदबूदार और कीड़ों वाला पोषाहार, सप्लायर और वाहन चालक को हटाया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि दाल में कंकड़ आ रहे हैं. खिचड़ी में दाल नहीं आ रही है. वहीं पोषाहार पकाया जाता है, तो वो काला पड़ जाता है. जिसे गर्भवती महिलाएं और बच्चे नहीं खाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछली सरकार और वर्तमान सरकार को घटिया पोषाहार की कई बार शिकायतें की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ है. एडीएम को सौंपे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने घटिया पोषाहार की सप्लाई बंद करने, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले बकाया मानदेय का जल्द भुगतान करवाने की मांग की. वहीं राज्य व केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले मानदेय को एक साथ दिलाने सहित अन्य मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की है.

Last Updated : May 7, 2024, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details