डूंगरपुर. जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो रही खराब पोषाहार की सप्लाई से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खराब पोषाहार के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एडीएम को खराब पोषाहार दिखाया. वहीं सीएम के नाम खराब पोषाहार की सप्लाई बंद करने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस मामले में एडीएम कुलराज मीणा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खराब पोषाहार की शिकायत की है, इसकी जांच की जाएगी.
दरअसल, जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए सरकार की ओर से पोषाहार की सप्लाई की जाती है. लेकिन पिछले कुछ समय से पोषाहार ठेकेदार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में घटिया पोषाहार की सप्लाई की जा रही है. घटिया पोषाहार की सप्लाई से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत एडीएम से की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर का घटिया पोषाहार भी दिखाया.