बेमेतरा :जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आज बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचीं. जहां उन्होंने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने हाल में शासन से जारी ओबीसी सर्वे कराने के आदेश को लेकर विरोध जताया है. साथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं का हवाला दिया है.
"OBC सर्वे में खराब मोबाइल और मानदेय रोड़ा": अपने ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने लिखा है, हम निर्वाचन विभाग का कार्य BLO के रूप में नाम काटना, नाम जोड़ना ऑनलाइन करते आए हैं. वर्तमान में शासन से डोर टू डोर जाकर OBC सर्वे करने का आदेश मिला है. परंतु हमें जो विभाग की ओर से मोबाइल मिला है, वो खराब हो चुका है. हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 8वीं तक ही पढ़ीं हैं, जिनके लिए ऑनलाइन सर्वे करना मुश्किल है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें सर्वे के लिए पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराएं और हमारे मानदेय में बढ़ोतरी करें. जब तक सुविधा उपलब्ध कराया नहीं जाता, तब तक OBC सर्वे कार्य से मुक्त किया जाए.
"OBC सर्वे कराने दबाव बनाया जा रहा" : जिले भर से कलेक्ट्रेट आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भीड़ बेमेतरा कलेक्टोरेट के सामने इकट्टी हो गई. जिसे देख बेमेतरा एसडीएम घनश्याम तंवर ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया. वही अध्यक्ष विद्या जैन और 05 अन्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर से जाकर मुलाकात भी की.